पीएम मोदी से मीटिंग, फिर मुंबई में विक्ट्री परेड, घर पहुंचने पर क्या-क्या बोले कुलदीप यादव
Updated on
06-07-2024 01:37 PM
नई दिल्ली: भारतीय टी20 विश्व कप टीम के हीरोज घर लौट गए हैं। हर किसी का स्वागत दमदार तरीके से किया गया। उत्तर प्रदेश के स्टार मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव जब घर पहुंचे तो उन्होंने टीम इंडिया की जीत और पीएम मोदी से मीटिंग पर खुलकर बात की। कुलदीप यादव ने चैंपियन बनने को लेकर कहा- हम बहुत खुश हैं। हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। अपने लोगों को यहां देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। विश्व कप लाना बहुत खुशी की बात है। यह हमसे ज्यादा हमारे भारत के लिए है...। इसके बाद उनसे पीएम नरेंद्र मोदी से मीटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- उनसे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मिलकर बहुत अच्छा लगा। बता दें कि कुलदीप यादव जिस भी रास्ते से गुजरे उनके स्वागत में लोग खड़े थे। उनके नाम के जयकारे लगाए जा रहे थे।इससे पहले पिछले शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप ट्रॉफी का जश्न मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने दावा किया कि रोहित ने 2022 फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के प्रतिष्ठित जश्न को बखूबी निभाया, जबकि अन्य ने माना कि यह 'रिक फ्लेयर स्ट्रट' जैसा था।