बिलासपुर। दीपावली पर्व पर देश के साथ ही प्रदेश भर में दीपक और झालरों की रोशनी जगमगा रही थी, लोग दीपावली की खुसीयाँ मनाते हुए एक-दूसरे को दीप उत्सव की बधाई दे रहे थे, कही अनार और फुलझड़ी से लिकते रंगबिरंगे कलर तू कहीं पटाखों की गूंज सुनाई पड़ रही थी,
इसी तरह बिलासपुर भी दीपक और झालरों की चमक से जगमगा उठा था बच्चे बड़े सभी पटाखे जलाकर दीप उत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे इसी बीच सुकून फाउंडेशन की टीम के पास विनोबा नगर से सचिन इलेक्ट्रिशियन का कॉल आया की कई दिनो से एक मानसिक रोगी जो गंदे फ़टे कपड़े मे घूम रहा है।
बस फिर क्या था टीम तुरंत एक्टिव हो गयी और बिना घृणा के तुरंत सैंडल, शर्ट, लोवर खरीद कर बाल दाढ़ी बनाने के लिए टीम के सदस्य सोमनाथ कैंची पाउडर लेके निकल गए और उसके बाल दाढ़ी कटवा कर साफ सुथरा तैयार किया,
और उसके साथ फुलझड़ी जलाकर दिवाली की खुशियां बांटी,टीम के सदस्यों ने कहा कि उनसे जब जो बन सकेगा पुरा किया जाएगा। पर संजू को इलाज की ज़रूरत है जिसके लिए प्रयास किया जाएगा,वही बाल कटने के बाद संजू के चेहरे मे जो मुस्कान थी देख कर टीम के सदसयों को काफी सुकून मिला।
सुकून संस्था पहले भी कई सराहनीय कार्य कर चुकी है और हमेशा प्रयास करती है की ज़रूरतमंद लोगो को तक मदद पहुंचाई जा सके, सुकून फाउंडेशन संस्था की शुरुआत गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए की गई है
जिसमे शेख अब्दुल मन्नान, शेख रहमान, शेख सुल्तान, शाबीर हुसैन, अरबाज़ खान, शेख इमरान , सचिन ,सोमनाथ, दीप सागर एवं टीम के अन्य लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं
लोगों को भी इस संस्था से जुडऩा चाहिए जिससे सुकून फाउंडेशन को आर्थिक मदद मिले और वे इसी तरह गरीब और जरूरतमंद लोगों के दिलों को सुकून पहुंचाते रहे जो एक पुण्य का काम है।