नई दिल्ली । शेयर बाजारों में तेजी के बीच नई कोष पेशकशों (एनएफओ) में मजबूत प्रवाह तथा एसआईपी में स्थिरता के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में अगस्त में 8,666 करोड़ रुपए का निवेश आया। यह लगातार छठा महीना है कि जबकि इक्विटी एमएफ में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार इससे पहले जुलाई में इन कोषों में 22,583 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया था। इक्विटी योजनाओं में जून में 5,988 करोड़ रुपए, मई में 10,083 करोड़ रुपए, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपए और मार्च में 9,115 करोड़ रुपए का निवेश आया था। इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी योजनाओं से लगातार निकासी हुई थी। इस निवेश से अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 36.6 लाख करोड़ रुपए के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। जुलाई अंत तक यह 35.32 लाख करोड़ रुपए थीं। इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं में अगस्त में 8,666.68 करोड़ रुपए का निवेश आया। कुल मिलाकर सतत् खुली म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है। इससे उद्योग का एयूएम अगस्त में 36 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।