नई दिल्ली : MINI इंडिया ने MINI ऑनलाइन शॉप की शुरुआत की है। ग्राहक shop.mini.in पर जाकर ऑनलाइन से लेकर अपनी ऑन-रोड यात्रा आरंभ कर सकते हैं। वे इस वेबसाइट पर महज एक बटन के क्लिक से MINI रेंज को देख सकते हैं, अपनी पसंद की MINI कॉन्फिगर कर सकते हैं, नजदीकी डीलर को लोकेट कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव या कोटेशन के लिए निवेदन कर सकते हैं, EMI गणना के साथ ही अपनी पसंदीदा MINI को बुक करा सकते हैं।
विक्रम पवाह, प्रेसिडेंट, BMW ग्रप इंडिया ने कहा, "MINI स्वभाव से रचनात्मक और आशावादी है और हमेशा कुछ नया लेकर आती है। डिजिटलाइजेशन हमारी दुनिया को बदल रही है और यह अब ग्राहक की पूरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनती जा रही है। एक प्रगतिशील ब्रांड के तौर पर MINI ने हमेशा अपने ग्राहकों एवं प्रशंसकों से जुड़ाव बनाने के लिए खुद को अलग तरीके से पेश किया है। भारत में MINI ऑनलाइन शॉप के लॉन्च के साथ, हम देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम हुए हैं, यह नए ग्राहकों तक पहुंच बनाएगी और MINI के साथ उनकी यात्रा को अधिक सुरक्षित एवं आसान बनाएगी।”
ऑनलाइन शॉप पर ग्राहक यात्रा :* shop.mini.in पर विजिट करें * भारत में उपलब्ध MINI मॉडल्स की रेंज से MINI कॉन्फिगर करें * कॉन्फिगरेशन को सेव करने के लिए MINI ऑनलाइन शॉप पर रजिस्टर करें और अपनी यात्रा जारी रखें * ग्राहक कभी भी लॉगइन कर अपनी कॉन्फिगरेशन और खरीदारी का इतिहास देखें * आपकी लोकेशन के निकट स्थित MINI ऑथराइज्ड डीलर को चुनें * अपनी पसंद की लोकेशन या घर पर टेस्ट ड्राइव मांगें * कोटेशन के लिए निवेदन करें और अपनी कॉन्फिगर्ड MINI की EMI की गणना करें * MINI ऑनलाइन शॉप द्वारा आपकी मौजूदा कार पर ट्रेड-इन ऑप्शंस भी पेश की जाती हैं * आपका MINI ऑथोराइज्ड डीलर कॉल आपको करेगा और उत्पाद के बारे में अधिक जानकारी एवं फाइनेंस विकल्पों के बारे में आपकी सहायता करेगा * बुक ऑनलाइन पर क्लिक करें, स्टेप्स को फॉलो करें और अपनी बुकिंग को कन्फर्म करें * ग्राहक उपलब्ध भुगतान विकल्पों के माध्यम से सुरक्षित भुगतान करें * प्रत्येक MINI को संपूर्ण सैनिटेशन प्रक्रिया से गुजारा जाता है और उसके बाद ही वह तय समय पर ग्राहक को डिलीवर की जाती है
MINI ऑनलाइन शॉप से ग्राहक भारत में उपलब्ध MINI मॉडल्स की संपूर्ण रेंज को ब्राउज कर सकते हैं, उसे कॉन्फिगर कर सकते हैं और बुक करा सकते हैं। वे अपने लोकेशन पर नजदीकी MINI ऑथोराइज्ड डीलर चुन सकते हैं, जो उनकी ऑनलाइन यात्रा में मदद करेगा। साथ ही उन्हें बिना किसी परेशानी के कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस मुहैया कराएगा। ग्राहकों को MINI ऑनलाइन शॉप पर उनकी यात्रा के प्रमुख चरणों के दौरान ई-मेल और SMS नोटिफिकेशंस भी मिलेंगे। इसमें रजिस्ट्रेशन, बुक ए टेस्ट ड्राइव, कोटेशन के लिए रिक्वेस्ट, बुक ऑनलाइन आदि शामिल हैं
www.mini.in वेबसाइट विजिट करने वाले ग्राहक Buy a MINI पर भी क्लिक कर सकते हैं और उन्हें MINI ऑनलाइन शॉप पर डायरेक्ट किया जाएगा या वे अपनी पसंदीदा MINI कॉन्फिगर करने के लिए www.mini.in पर अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं, जिसके बाद उन्हें MINI ऑनलाइन शॉप पर डायरेक्ट किया जाएगा।