नई दिल्ली । भारत के भारोत्तोलन हाई परफोरमेंस निदेशक अविनाश के अनुसार मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक की तरह ही साल 2024 पेरिस खेलों में भी पदक जीत सकती है। अविनाश के अनुसार अगले ओलंपिक तक मीराबाई की उम्र बढ़ जाएगी, इसलिए उन्हें इस ओलंपिक टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उन्हें कुछ खास प्रतिस्पर्धाओं में ही भाग लेना होगा जिससे उनकी उर्जा बनी रहे। उम्र बढ़ने के साथ ही फिटनेस बनाये रखना भी आसान नहीं रहता है।
उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है क्योंकि अगले ओलंपिक तक अभी तीन साल है और इस दौरान उन्हें अपना मनोबल बनाये रखना होगा। इंडोनेशिया के इको युली इरावान चार बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं, उन्होंने साबित किया है कि यह बहुत ही खास तरीके से टूर्नामेंट का चयन कर और समझदारी से तैयारी करके किया जा सकता है।
इस संबंध में चानू के कोच विजय शर्मा योजना बनाएंगे जिससे सफलता की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। उनका कोच से अच्छा तालमेल है। इससे भी सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।