स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है मितानिनें-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल

Updated on 27-11-2021 07:41 PM

रायगढ़ ।रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-नौरंगपुर में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ पहुंच बनाने का कार्य मितानिनें कर रही है। अपने समर्पण और सेवाभाव से मितानिन जरूरतमंदों की मदद करती है।

उन्हें बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ ही बीमार पडऩे पर उपचार उचित सलाह मुहैय्या करवाती है। कोरोना महामारी के दौरान मितानिनों ने जिस कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है वह अनुकरणीय है। साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में भी मितानिनों ने लोगों को जागरूक करने टीका लगवाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है।

रायगढ़ ने वैक्सीनेशन में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। टीके लगाने का लक्ष्य पूरा करने में रायगढ़ देश का अग्रणी राज्य है। इसका बराबर श्रेय ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं की महत्वपूर्ण इकाई हमारी मितानिनों को भी जाता है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने सभी मितानिनों को मितानिन दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मितानिनों के जरिए ही गांवों में घर-घर तक स्वास्थ्य संबंधी सलाह उपचार पहुंचती है। वे स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि सेवाभाव मितानिनों के काम की पहचान है। उनकी इस सेवा भावना को नमन है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने मितानिनों को अपने स्वास्थ्य टीम का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने और जमीनी स्तर पर उसके क्रियान्वयन में लोगों को शामिल करने की महती जिम्मेदारी मितानिनों की होती है। इसमें मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूकता, टीकाकरण जैसे काम शामिल है।

जिसे वे बखूबी अंजाम देती है, ताकि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफल संचालन सुनिश्चित हो। सीईओ जनपद पंचायत सागर सिंह राज ने इस मौके पर सभी मितानिनों को मितानिन दिवस की बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सरपंच  पदमलोचन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मितानिनों का सदैव सहयोग ग्रामीणों को मिलता है। जिससे स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का सफल जमीनी क्रियान्वयन संभव होता है।

 उन्होंने कहा कि कलेक्टर भीम सिंह सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण तथा माहवारी स्वच्छ ग्राम बनाने की दिशा में सामुहिक सहयोग से सफलता मिली। अब आगे गांव को कुपोषण मुक्त बनाना है।  

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती भूमिसुता चौहानजिला पंचायत सदस्य संगीता चौहानजनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती चंचला पारस साहूसर्वश्री चिंताराम नायकबाबूलाल नायककोमल चंद पटेलधारी यादवसुदर्शन पटेलहेमसागर नायकटिकेश्वर पटेलशत्रुघन पटेलसंतराम राठियारजनी पअेलपीताम्बर पटेल उपस्थित रहे।

मितानिनें हुई सम्मानित

ग्राम-नौरंगपुर पंचायत की ओर से सम्मानित हुई मितानिनों में श्रीमती बंदरा महंतशिवकुंअर सिदारकंचन महंततुलादेवी वैष्णवउर्मिला पटेल एवं जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम प्रदीप डनसेना शामिल थे। इसी तरह पुष्पा बघेलमीना बघेलबसंती बरेठतारा पटेलकांति महंततुलादेवी वैष्णवउर्मिला पटेल प्रदीप डनसेनाश्रीमती यशोदा सावश्रीमती अंजलि सावश्रीमती श्रीमाला चौहानसूरज बाई साव को सम्मानित किया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
रायपुर ।  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए।…
 25 November 2024
बसना।  गढफुलझर में आदिवासी समाज की बैठक में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र से विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का सम्मान किया। विधायक डॉ सम्पत…
 25 November 2024
बसना।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बसना खण्ड के द्वारा आयोजित परिवार सम्मेलन कार्यक्रम गढफुलझर के रामचण्डी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम…
 25 November 2024
बसना।  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां एपिसोड बसना के विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के साथ…
 25 November 2024
रायपुर।  उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का असर कम होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे ठंड…
 25 November 2024
रायपुर।  नक्सलवाद खिलाफ चल रहे संयुक्त सुरक्षा अभियान ने अब छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की बेचैनी बढ़ा दी है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मारे जाने के डर से नक्सली छत्तीसगढ़ के…
 25 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रायपुर से बिलासपुर ट्रेन यात्रा के दौरान उनकी सहजता एवं सरलता ने यात्रियों का दिल जीत लिया। उन्होंने यात्रियों से आत्मीय चर्चा के दौरान कहा कि…
 25 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण गति से चल रहा है। जिलें में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के…
 25 November 2024
बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित कोरगुड़ा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक मैक्सी कैब अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई और एक…
Advt.