कोरबा कोरबा जिले में मितानिन दिवस के अवसर पर अनुभव भवन हाउसिंग बोर्ड में बालको जोन की सभी 45 मितानिनों का सम्मान किया गया। बालको प्रबंधन एवं पार्षदों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बाल्को सीएसआर की प्रमुख मोनिका जैन, कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद गंगाराम भारद्वाज, पार्षद नर्मदा लहरें, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष के.एन. सेठ, महामंत्री पी.एल. सोनी, संजीव शुक्ला एवं सत्या जयसवाल और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी।
इस दौरान कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा की मितानिनों का कार्य 24 घंटे 365 दिन का रहता है सही अर्थों में वार्ड में सेवा कार्य उन्हीं के द्वारा किया जाता है, उनके कार्यों से मृत्यु दर भी कम हुई है। उन्हें शासन द्वारा कुछ ही पारितोष प्राप्त होता है, जबकि उन्हें कम से कम न्यूनतम वेतनमान तो मिलना ही चाहिए। सीएसआर प्रमुख मोनिका जैन ने कहां की कोरोना काल में उनके द्वारा घर-घर जाकर संपर्क किया गया, कोविड-19 की वैक्सीन जगह-जगह लगाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने मितानिनों से कहा बालको द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए पोषक आहार एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित की जाती है मितानिन प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र को लाभ पहुंचाएं। सभी अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र में अगरबत्ती जला कर, विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के सम्मान एवं उद्बोधन उपरांत मितानिनो ने अपने अनुभव भी साझा किए। सभी मितानिनों का साल श्रीफल और मिठाई पैकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्य के लिए कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन की प्रशंसा की।