दुबई । डेरिल मिचेल की शानदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में जगह बनायी है। इसी के साथ ही कीवी टीम ने 2019 एकदिवसीय विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया। मिचेल इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 72 रनों की अपनी पारी के साथ ही एक स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। अपनी इस पारी में मिचेल ने 4 छक्के और इतने ही चौके लगाये।
मिचेल को इसी साल क्रिकेट बोर्ड ने केन्द्रीय अनुबंध दिया था। मिचेल के पिता जॉन मिचेल कीवी टीम के रग्बी खिलाड़ी और कोच रहे थे। मिचेल भी बचपन से ही रग्बी के माहौल में रहे और न्यूजीलैंड के बड़े रग्बी खिलाड़ियों के साथ ही अभ्यास करते थे पर वह शुरु से क्रिकेटर बनना चाहते थे। मिचेल 18 साल की उम्र में अपने स्कूल की क्रिकेट टीम से जुड़े और इसके बाद आगे बढ़ते गये।
मिचेल को 2019 में कोलिन डि ग्रैंडहोम के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया। तब भी उन्होंने पहली ही पारी में 73 रन बनाये थे। इस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बल पर उन्हें न्यूजीलैंड की टी20 टीम में भी शामिल किया गया था। मिचेल ने घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड बनाया है। ऑलराउंडर होने के कारण ही उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिली।