नई दिल्ली । साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने गैलेक्सी ए सीरीज के लेटेस्ट मोबाइल फोन गैलेक्सी ए52एस 5जी को लांच कर दिया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। कंपनी ने इस हैंडसेट को पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ उतारा है। इतना ही नहीं फोन में डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गे हैं।
मार्केट में इस फोन की भिड़ंत वनप्लस नोर्ड 2 के अलावा रियलमी जीटी मास्टर एडीशन और एमआई 11एम्स जैसे फोन्स से होगी। इस सैमसंग र्स्माटफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778जी एसओसी के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में 5जी, वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में मिलेगा सपोर्टेड चार्जर) सपोर्ट करती है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑसम ब्लैक, अवेसम वायलेट और ऑसम व्हाइट।
इस सैमसंग मोबाइल फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल का दाम 37,499 रुपये तय किया गया है।डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन आईपी67 सर्टिफाइड है। बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।