कोरबा कोरबा जिले की दीपका क्षेत्र पुलिस के द्वारा ग्राम नोनबीर्रा में चलित थाने का आयोजन किया गया। ग्रामीणो से ग्राम की समस्याओं की जानकारी ली गयी और एटीम अपराध, ऑनलाइन अपराध, सायबर अपराध के बारे मे जानकारी दी गई। ग्रामीणों को शासन के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ के बारे मे बताया गया। शराब ना पीकर एवं हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाने का सुझाव भी दिया गया।
दीपका थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नोनबीर्रा में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक वर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन मे चलित थाना का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर ग्राम के पंच सरपंच सचिव, ग्रामीण पुरुष व महिलाए उपस्थित रहे। ग्रामीणों से ग्राम की समस्या के संबंध मे पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम मे जमीन सम्बंधी समस्या के बारे बताया जिस सम्बन्ध मे ग्रामीणो को आवेदन देने हिदायत दी गयी, ग्रामीणों को शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने, वाहन का बीमा कराकर रखने, वाहनों मे नंबर प्लेट में नंबर अंकित कराने की समझाइश भी दी गयी।