अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाते हुए बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है।
शाकिब करीब पिछले पांच सालों से वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज थे। शाकिब वनडे ऑलराउंडर की टॉप रैंकिंग पर 1739 दिनों तक टॉप पर रहे। वह 7 मई 2019 से 9 फरवरी 2024 तक नंबर-1 पर काबिज रहे। शाकिब, राशिद खान को हटाकर टॉप पर पहुंचे थे।
शाकिब टी-20 में अब भी ऑलराउंर्ड्स रैंकिंग में टॉप पर
नबी 314 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचे। वहीं शाकिब 310 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, शाकिब अब भी टी-20 के ऑलराउंडर रैंकिंग में 256 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। वहीं इसमें नबी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
नबी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बेहतर
नबी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतर करने का फायदा मिला है। नबी ने सीरीज के पहले मैच में 136 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट लिया था। हालांकि, इस मैच में श्रीलंका को ही जीत मिली थी। वहीं नबी को वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा मिला है। वह आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह को एक स्थान का फायदा
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा मिला है। वह छठे स्थान से 665 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज 716 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड 688 अंकों के साथ दूसरे और एडम जम्पा 686 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। जबकि मोहम्मद सिराज 678 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं।
वनडे बैटिंग रैंकिग में श्रीलंका बल्लेबाज चरिथ असलंका को फायदा
वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका पांच स्थानों का और पथुम निशांका 10 स्थानों का फायदा मिला है। असलंका 20वें से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। असलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 97 रनों की पारी खेलने का फायदा मिला है।
वहीं निशांका 28वें से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। निशांका को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनउे डबल सेंचुरी का फायदा मिला है।
टेस्ट रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं
टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर बहुत कम या कोई बदलाव नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन बैर्ट्स की सूची में टॉप पर बरकरार हैं। बैटिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में भी जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार है। टॉप-7 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काइल जेम्सन 751 अंकों के साथ 6 स्थान का छलांग लगाते हुए 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि ऑस्ट्रूलियाई गेंदबाज नाथन लायन को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी टॉप-12 तक कोई बदलाव नहीं हुए हैं। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 416 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है।