KKR के मालिक शाहरुख खान की झोली में IPL ट्रॉफी डालने वाले बिस्ला को इसके बाद सुपरस्टार बन जाना चाहिए था, लेकिन हुआ उलटा, वह धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरे में डूबते चले गए। पिछले एक दशक में IPL की किसी भी फ्रैंचाइजी ने उनके नाम की बोली तक नहीं लगाई। उन्होंने 2013 के सीजन में 14 मैच खेले। उनका बैटिंग औसत 30 से गिरकर 19 पर आ गया, इसके बाद उन्हें अगले दो सीजन में सिर्फ तीन मैच में खेलने का मौका मिला। IPL में उन्होंने कुल 39 मैच खेले और 798 रन बनाए। उन्होंने 2017 तक खेला, लेकिन फिर वैसी कोई पारी नहीं आई, जिससे मनविंदर बिस्ला वह सुर्खियां बना सके।