नयी दिल्ली : मोटोरोला ने अपनी नई प्रस्तुति मोटो ई7 प्लस लॉन्च की। यह इसकी लोकप्रिय ई7 फ्रेंचाईजी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। मोटोरोला की ई सीरीज़ स्मार्टफोन यूजर्स को शानदार मूल्य प्रदान करने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। स्मार्टफोन इसके साथ सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं एवं समकालीन डिजाईन में अपग्रेड होते हैं। नया मोटो ई7 पूरी तरह से भारत में निर्मित है। इसमें नाईट विजन टेक्नॉलॉजी के साथ 48 मेगापिक्सल का एफ/1.7 प्राईमरी शूटर है। इतना ही नहीं, यह डिवाईस श्रेणी में अग्रणी विशेषताएं प्रदान करती है, जिनमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, जबरदस्त बैटरी, मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले एवं मोटोरोला का सिग्नेचर स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव है
बेहतरीन कैमराः नाईट विजन टेक्नॉलॉजी के साथ 48 मेगापिक्सल का एफ/1.7 ड्युअल कैमरा सिस्टम । 48 मेगापिक्सल के प्राईमरी सेंसर के साथ आप किसी भी तरह की रोशनी में स्पष्ट व साफ फोटो ले सकते हैं। इसकी क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4 गुना ज्यादा लाईट सेंसिटिविटी प्रदान करती हैइसमें विशाल एफ/1.7 अपर्चर है, जो ज्यादा रोशनी को कैप्चर करता है, ताकि आपको तब भी बेहतरीन फोटो मिले जब बाहर रोशनी न हो।
नाईट विजन : आप नाईट विजन मोड में स्विच कर अंधेरे में ज्यादा डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। आपको रात में भी ब्राईट, बेहतरीन फोटो पूरी स्पष्टता व बेहतरीन कलर्स के साथ मिलेंगे।
अनेक एआई मोड : इसके हाई रिजॉल्यूशन जूम, हाईपरलाप्स प्लस स्लो मोशन वीडियो (120 एफपीएस) फीचर के साथ आप खूबसूरत टाईम लाप्स एवं स्लो मोशन वीडियो ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको एआई मोड्स की विस्तृत सूची मिलेगी, जिसमें ऑटो स्माईल कैप्चर, स्मार्ट कंपोजिशन, शॉट ऑप्टिमाईजेशन, पोर्टेट मोड, स्पॉट कलर आदि हैं अल्ट्रा फास्ट परफॉर्मेंस : 4जीबी रैम के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन 460
सुपर रिस्पॉन्सिव। सुपर स्मार्ट मोटो ई7 प्लस हर टच, टेप एवं स्वाईप के लिए सुपर रिस्पान्सिव है। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 460 ऑक्टाकोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर है। इसकी शक्तिशाली एआई क्षमताओं के साथ सर्वश्रेष्ठ फोटो लेना आसान हो गया हैसाथ ही इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 4जीबी रैम है, इसलिए आप अपनी सोशल लाईफ से आसानी से कनेक्टेड रह सकते हैं।
जबरदस्त बैटरी : 5000 एमएएच,कई दिनों तक पॉवर मिले, 5000 एमएएच की बैटरी आपको दो दिन की बैटरी लाईफ प्रदान करेगी। इसलिए आपको पूरे वीकेंड बैटरी चार्ज करने की फिक्र नहीं रहेगी। आप 21 घंटों तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। 107 घंटों तक स्ट्रीमिंग म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर 15 घंटों तक वेब ब्राउज़ कर सकते हैं।
शानदार डिस्प्ले : 6.5" मैक्स विजन एचडी डिस्प्ले,अल्ट्रा वाईड डिस्प्ले, गेम्स, मूवीज़ एवं वीडियो चैट्स का मजा अल्ट्रा वाईड स्क्रीन पर बढ़ जाता है6.5'' मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले में 20:9 का एस्पैक्ट अनुपात है। इसमें विशाल स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इस पर आप ज्यादा देखें। ज्यादा खेलेंज्यादा मजा लें।
अनलिमिटेड स्टोरेज : 64जीबी स्टोरेज, 512जीबी तक एक्सपैंडेबल, बिल्ट-इन स्टोरेज + माईक्रोएसडी कार्ड,स्टोरेज की फिक्र न करें। 64जीबी बिल्ट इन स्टोरेज के साथ आपको अपने फोटो, गाने व मूवीज़ के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। आप माईक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं
ऑपरेटिंग सिस्टम एवं सॉफ्टवेयर : स्टॉक एन्ड्रॉयड एवं मोटो एक्शंस : हम उपभोक्ताओं को एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे शुद्ध वर्जन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें अत्यधिक घनी सॉफ्टवेयर स्किन नहीं, डुप्लीकेट ऐप्स नहींकेवल लगभग स्टॉक एन्ड्रॉयड का अनुभवइतना ही नहीं, यह आपके सभी पसंदीदा मोटो एक्शंस एवं गेस्चर्स के साथ आता है,यह डिवाईस एन्ड्रॉयड 10 से प्रिलोडेड है। इसके साथ 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।,सुविधा आपकी उंगलियों पर : समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन एवं गूगल लेंस
गूगल असिस्टैंट लॉन्च करना बहुत आसान है। आपके फोन के साईड में स्थित एक समर्पित बटन दबाईये और वॉईस कंट्रोल को इनेबल कीजिए। इसके बाद गूगल असिस्टैंट से अपने उत्तर पाईये। आपको टाईप, टेप या स्वाईप करने की जरूरत भी नहीं।
गूगल लेंस के साथ अपना कैमरा प्वाईंट कीजिए और अपने चारों ओर की दुनिया से संवाद कीजिए व उसके बारे में ज्यादा जानिए। सीधे मेन्यू से डैश देखें। अपने कैलेंडर में ईवेंट्स जोड़ें, डायरेक्शंस पाएं, नंबर पर कॉल करें, शब्दों का अनुवाद करें व अन्य मदद पाएं। वो आउटफिट देखें, जो आपकी आँखों को अच्छा लगे। या फिर वो कुर्सी तलाशें, जो आपके लिविंग रूम के लिए परफेक्ट हो। इसी तरह के कपड़ों, फर्नीचर और होम डेकोर से प्रेरणा पाएंइसके लिए आपको सर्च बॉक्स में जाकर कुछ भी टाईप करने की जरूरत नहीं।
चिंतारहित रहें : फेस अनलॉक एवं फिंगरप्रिंट रीडर के साथ वाटर रेपलेंट डिजाईन । आपका फिंगरप्रिंट आपका पासवर्ड है,केवल एक टच से आपका फोन फौरन ओपन और अनलॉक हो जाता हैकोई पासकोड नहींकोई चिंता नहीं। फिंगरप्रिंट रीडर फोन के बैक में 'बैटविंग' लोगो के अंदर स्थित है, इसलिए आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह वहां पर है।
आपका फिंगरप्रिंट आपका पासवर्ड है : केवल एक टच से आपका फोन फौरन ओपन और अनलॉक हो जाता हैकोई पासकोड नहींकोई चिंता नहीं। फिंगरप्रिंट रीडर फोन के बैक में 'बैटविंग' लोगो के अंदर स्थित है, इसलिए आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह वहां पर है।
वाटर रेपलेंट डिजाईन : पानी में भीगने या गिरने से आपके फोन को बचाएचाहे आप ड्रिंक करने जाएं या फिर बारिश में भीगें, वाटर रेपलेंट डिजाईन आपके फोन को अंदर और बाहर से सुरक्षित रखता है
मूल्य व उपलब्धताः मोटो ई7 प्लस दो बेहतरीन रंगों – मिस्टी ब्लू एवं ट्वाईलाईट ऑरेंज में 30 सितंबर, दोपहर 12 बजे से मिलेगा। यह केवल फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। मोटो ई7 प्लस का मूल्य 9,499 रु. है