6000 एमएएच बैटरी वाला भारत का एकमात्र स्मार्टफोन, मोटो जी9 पाॅवर लाॅन्च किया

Updated on 08-12-2020 11:51 PM
नई दिल्ली : अपनी सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाईज़ी की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मोटोरोला ने आज किफायती सेगमेंट में मोटो जी9 पाॅवर के लाॅन्च की घोषणा की। मोटो जी परिवार की इस नई प्रस्तुति में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो एक बार चार्ज किए जाने के बाद 60 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। मोटो जी की पाॅवर लाईन में मोटो जी9 पाॅवर पहली डिवाईस है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रिज़ाॅल्यूशन ट्रिपल कैमरा सिस्टम क्वाड पिक्सल टेक्नाॅलाॅजी के साथ है और अत्यधिक क्लैरिटी एवं कलर एक्युरेसी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, मोटो जी9 पाॅवर में स्टाॅक एन्ड्राॅयड अनुभव के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4जीजी डीडीआर4एक्स रैम, 64जीबी स्टोरेज, डस्ट एवं वाटर रज़िस्टैंस के लिए आईपी52 सर्टिफिकेशन तथा एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन है।
मोटोरोला निरंतर भारतीय उपभोक्ताओं की बात सुन रहा है और भारतीय बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उत्पाद प्रस्तुत कर रहा है, जो 100 फीसदी मेड इन इंडिया हैं। मोटो जी9 पाॅवर 12000 रु. से कम मूल्य में भारत का एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम एवं नियर स्टाॅक एन्ड्राॅयड अनुभव के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है।
6000 एमएएच की विशाल बैटरी :  मोटो जी9 पाॅवर की बैटरी 60 घंटों तक बैकअप प्रदान करती है। इस डिवाईस में उद्योग की अग्रणी 6000 एमएएच की बैटरी है, जो मोटोरोला द्वारा प्रस्तुत अब तक की सबसे शक्तिशाली बैटरी है। अब आप लंबे समय तक वीडियो काॅल कर सकते हैं, ज्यादा शो बिंज़ वाॅच कर सकते हैं, चार्जिंग की फिक्र किए बिना लंबे समय तक सफर कर सकते हैं और उसके बाद जब फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़े, तो आप इसके साथ आए 20 वाॅट के टर्बो चार्जर से तेजी से स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।
64 मेगापिक्सल का बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सिस्टम :  मोटो जी9 पाॅवर में 64 मेगापिक्सल का हाई-रिज़ाॅल्यूशन सेंसर है, जो बेहतरीन क्लैरिटी एवं कलर एक्युरेसी के साथ शानदार कैमरा साॅफ्टवेयर जैसे स्मार्ट कंपोज़िशन एवं एआई आॅप्टिमाईज़ेशन प्रदान करता है। क्वाड पिक्सल टेक्नाॅलाॅजी रोशनी पर्याप्त न होने पर भी हर फोटो को ज्यादा शार्प व ब्राईट बनाती है, क्योंकि इसमें लाईट की सेंसिटिविटी 4 गुना होती है। चाहे फूल की खूबसूरती हो या फिर वाॅच का अंदरूनी विस्तार, यह कैमरा 2.5 सेमी. की दूरी से हर चीज को कैमरे में उतार लेता है। इसकी क्वाड पिक्सल टेक्नाॅलाॅजी एवं 16 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरा द्वारा, दिन हो या रात, आप हर वक्त इंस्टाग्राम के लिए खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं।
स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर एवं 4जीबी डीडीआर 4एक्स रैम के साथ शक्तिशाली परफाॅर्मेंसफोटो कैप्चर करना हो, गेम्स खेलना हो, या विभिन्न ऐप्स के साथ मल्टीटास्किंग करना हो, आप लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर द्वारा लैग-फ्री परफाॅर्मेंस का आनंद लें। आप कम वेटिंग में ज्यादा काम कर सकेंगे। 4जीबी डीडीआर4एक्स रैम के साथ आप विभिन्न ऐप्स को ओपन रखकर आसानी से उनके बीच मूव कर सकेंगे।
क्लीन एवं प्योर, नियर-स्टाॅक एन्ड्राॅयड अनुभव :  मोटोरोला के सिग्नेचर एड फ्री, ब्लोटवेयर एवं स्पाईवेयर फ्री, क्लीन एवं प्योर एन्ड्राॅयड का अनुभव लीजिए। इतना ही नहीं, आपके सभी पसंदीदा मोटो गेस्चर भी आपको मिलेंगे। आप कलाई को ट्विस्ट करके कैमरा ओपन कर सकेंगे, दो बार ऊपर नीचे करके फ्लैशलाईट आॅन कर सकेंगे, टच द्वारा स्क्रीनशाॅट ले सकेंगे और अपने पसंदीदा फीचर्स को प्राकृतिक व समझदार तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे।
माईक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 64जीबी का विशाल बिल्ट-इन स्टोरेज (512 जीबी तक) :  इसमें 64 जीबी के बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ फोटो, मूवीज़, गाने, ऐप्स एवं गेम्स स्टोर करने के लिए विशाल स्पेस पाईये। इसके अलावा आप 512 जीबी की माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा स्टोरेज को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
आईपी52 रेटेड वाटर एवं डस्ट प्रोटेक्शन : चाहे आप दौड़ रहे हों या फिर बारिश में काॅल रिसीव कर रहे हों, आपके फोन का आईपी52 रेटेड वाटर रिपलेंट डिज़ाईन आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखता है।
आपका फोन, आपका अनुभव :  इसमें एन्ड्राॅयड में गूगल के बेहतरीन फीचर्स का डुप्लिकेट प्रस्तुत नहीं किया गया है। बल्कि ग्राहक का मोबाईल का अनुभव उत्तम बनाने के लिए अनूठे तरीके प्रस्तुत किए गए हैं। माईयूएक्स द्वारा आपका फोन आपके अनुरूप काम करता है। कस्टम सेटिंग एवं कंट्रोल द्वारा आप गेम्स एवं वीडियो के अनुभव को अगले आयाम में ले जाएंगे। अद्वितीय फाॅन्ट्स, कलर्स एवं आईकंस द्वारा होम स्क्रीन की थीम बनाएं, ताकि आपका फोन करोड़ों में एक दिखे। केवल मोटोरोला की ओर से नया माई यूएक्स केवल आपके लिए है।
खूबसूरत 6.8’’ एचडी$ मैक्स विज़न डिस्प्ले :  अपने सारे कंटेंट को देखने के लिए आपको एक शानदार स्क्रीन की जरूरत होती है। आपका पसंदीदा कंटेंट इसके 6.8’’ मैक्स विज़न एचडी$ डिस्प्ले पर बहुत उत्तम दिखेगा। यह आपको कुछ भी देखने का शानदार एवं दिलचस्प अनुभव प्रदान करेगा।
समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन :  गूगल असिस्टैंट सदैव आपके साथ रहेगा। इसके लिए आपको अपने फोन के किनारे स्थित एक समर्पित बटन दबाना होगा, जिससे वाॅईस कंट्रोल एक्टिवेट हो जाएगा। फिर आप गूगल असिस्टैंट से अपने प्रश्नों के उत्तर पूछ सकते हैं। इसके लिए आपको टाईप, टैप या स्वाईप करने की जरूरत नहीं होगी।
मूल्य व उपलब्धता :  पाॅवर पैक्ड मोटो जी9 पाॅवर भारत में 11,999 रु. में मिलेगा। यह 12000 रु. से कम मूल्य वर्ग में एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा एवं स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है।
मोटो जी9 पाॅवर दो रंगों, इलेक्ट्रिक वाॅयलेट एवं साॅफिस्टिकेटेड मैटलिक सेज़ में मिलेगा। यह फोन 15 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से केवल फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.