नई दिल्ली : मोटोरोला ने नया मोटोरोला रेजर 5जी लॉन्च किया। यह भारत में इससे पिछली जरनेशन के स्मार्टफोन का ज्यादा रिफाईंड, बेहतर व शक्तिशाली उत्तराधिकारी हैइसमें वाटर रेपलेंट डिजाईन है और यह 200,000 फ्लिप्स तक काम कर सकता है। रेजर 5जी न केवल ज्यादा टिकाऊ है, बल्कि इसमें सर्वश्रेष्ट, अग्रणी व अत्याधुनिक विशेषताओं का समावेश किया गया है। इसकी मुख्य विशेषताओं में ओआईएस के साथ दुनिया का सबसे उन्नत 48 मेगापिक्सल एफ/1.7 सेल्फी कैमरा है, जो डिवाईस ओपन होने पर रियर कैमरा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैइसमें 3डी फॉर्ड ग्लास के साथ मेटल एवं ग्लास बॉडी और 7000 सीरीज़ के एलुमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अत्याधुनिक 2.7" के सेकंडरी क्विक व्यू डिस्पले का इस्तेमाल हुआ है, जिसके द्वार आप फोन को ओपन किए बिना अपना हर काम कर सकते हैं। रेजर 5जी ग्लोबल रेडी 5जी स्मार्टफोन है और 25 देशों में 5जी को सपोर्ट करता हैइसकी मुख्य विशेषताओं का विवरण निम्नलिखित है:
फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ अत्याधुनिक व टिकाऊ डिजाईनः नया रेजर बाहर से तो सहज है, लेकिन अंदर से उत्तम व भव्य है। एह हाथ से ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए उपभोक्ताओं के फीडबैक के आधार पर टेपर्ड चिन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर एवं अपडेटेड हिंज द्वारा इसकी खूबसूरती व फंक्शनलिटी में सुधार किया गया है। 7000 सीरीज के एलुमीनियम के साथ इसका पॉलिश्ड 3डी ग्लास इसे सबसे अलग व आकर्षक रूप प्रदान करता है।
रेज़र को ओपन करने पर इसका 6.2 इंच फोल्डेबल, फ्लेक्स व्यू डिस्प्ले बाहर आ जाता हैनया रेजर क्षैतिज दिशा में ओपन करने पर यह 21:9 सिनेमा विज़न एस्पैक्ट अनुपात प्रदान करता है, जिसके द्वारा आप उसी अल्ट्रा-वाईड आकार में वीडियो देख सकते हैं, जिसका उपयोग फिल्म उद्योग करता हैऊर्ध्वाधर यानि वर्टिकल दिशा में पकड़ने पर इसके संकरे डिजाईन के चलते आप इसे एक हाथ से बहुत आसानी से ऑपरेट कर सकेंगेइसका डिस्प्ले हमारे अद्वितीय हिंज डिजाईन के साथ काम करता है। यह फोल्डेबल डिवाईस में जीरो गैप क्लोजर प्रदान करता है, जिससे अंदर की ओर का डिस्प्ले सुरक्षित रहता है और रेज़र अल्ट्रॉ कॉम्पैक्ट बन जाता है। हमने रेज़र के उपयोगकर्ताओं का फीडबैक लिया और कठोर फ्लिप चक्र, ड्रॉप, तापमान एवं अन्य स्ट्रेस टेस्टिंग के लिए डाइनामिक फोल्डिंग सिस्टम की जाँच की, ताकि इसे ज्यादा भरोसेमंद व टिकाऊ बनाया जा सके। हमने पाया कि औसत उपयोगकर्ता रेज़र को दिन में 40 बार फ्लिप करता है, जबकि पॉवर यूज़र रेजर को दिन में 100 बार फ्लिप करता है। हमारे फ्लिप चक्र की जाँच में सामने आया कि रेजर 200,000 फ्लिप्स तक काम कर सकता है, यानि कि यह एक पॉवर यूजर द्वारा 5 सालों से ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकेगासाथ ही एक कस्टम प्रोटेक्टिव कोटिंग इसे स्क्रैच से बचाती है, जबकि डिवाईस के अंदर की ओर वाटर रेपलेंट बैरियर इसे पानी में गिरने, भीगने, बारिश आदि से बचाता है।
दुनिया का सबसे आधुनिक सेल्फी कैमराः यह डिवाईस चाहे ओपन हो या क्लोज्ड, यह छोटे पैकेज में भारी प्रभाव उत्पन्न करती हैआप इसके 48 मेगापिक्सल के कैमरा द्वारा बेहतरीन व साफ फोटो ले सकते हैं। इसमें क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी 4 गुना ज्यादा लो लाईट सेंसिटिविटी प्रदान करती है। ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईजेशन हर तरह की रोशनी में ब्लर्ड इमेज व वीडियो को क्लैरिटी व विस्तार प्रदान करता है। साथ ही लेजर ऑटोफोकस टेक्नॉलॉजी गतिशील होने पर भी कैमरा को तेजी से आपके सब्जैक्ट पर फोकस करने में मदद करती है। यह अल्ट्रा-फास्ट एवं बिल्कुल सटीक है, इसलिए आपका कोई भी शॉट चूकेगा नहीं इसका 48 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम बाजार में उपलब्ध सबसे आधुनिक सेल्फी कैमरा हैग्रुप सेल्फी, पोट्रेट मोड, स्पॉट कलर आदि अनेक कैमरा मोड्स द्वारा सेल्फी बहुत क्रिएटिव हो जाती हैंइसके अलावा इसमें ड्युअल डिस्प्ले है, जो कूल कैमरा फीचर्स को इनेबल कर देता है, जो अन्य डिवाईसेस में संभव नहीं। कैमरा कार्टून क्विक व्यू डिस्प्ले में फन एनिमेशन दिखाते हुए सब्जेक्ट का फोकस बनाए रखने में मदद करता है, जबकि मुख्य फ्लेक्ट व्यू डिस्प्ले पर कैमरा ऐप खुला रहता है। इंस्टैंट रिव्यू कैप्चर के बाद क्विक व्यू डिस्प्ले में आपके फोटो का रिव्यू दिखाता है तथा एक्सटर्नल प्रिव्यू क्विक व्यू डिस्प्ले पर व्यू फाईंडर को प्रतिबिंबित करता है, जिससे आपके सब्जैक्ट फोटो को कैप्चर किए जाने से पूर्व देख सकते हैं।
इसमें आपको अपनी सेल्फी का ज्यादा इमर्सिव व फुल स्क्रीन अनुभव भी मिल सकता है। फ्लेक्स व्यू डिस्प्ले एवं इंटरनल 20 मेगापिक्सल का कैमरा वीडियो कॉल्स के लिए उत्तम है तथा आपको हाई क्वालिटी का इमर्सिव अनुभव देता है, ताकि आपके लोगों के साथ ज्यादा कनेक्टेड महसूस करें
ब्लेजिंग फास्ट परफॉर्मेंस के साथ ग्लोबल 5जी रेडी: नए रेजर के साथ हम ज्यादा स्लीक फॉर्म फैक्टर में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान कर रहे हैं5जी नेटवर्क दुनिया में बहुत तेजी से विस्तारित हो रहा है। इसलिए रेजर का 5जी एडिशन आपको दुनिया के 25 देशों में 5जी बैंड्स के लिए सपोर्ट प्रदान कर रहा है। इसका अपडेटेड चिन डिजाईन डिवाईस के आकार को कम करता है तथा चार 5जी एंटीना में से 2 को समाहित कर 5जी की परफॉर्मेंस बेहतर बनाता है। यह सब क्वालकोम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर एवं 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज द्वारा पॉवर्ड है5जी के लिए जरूरी अत्यधिक पॉवर को सपोर्ट करने के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी है तथा 7एनएम चिपसेट तथा असीम क्षमता के क्विक व्यू डिस्प्ले के साथ मुख्य स्क्रीन के उपयोग में काफी कमी आ जाती है। नए रेज़र के साथ आप पूरा दिन फोन को चार्ज किए बिना काम कर सकते हैं। 5जी एवं विशाल बैटरी की क्षमता के बावजूद अगली जनरेशन के स्मार्टफोन स्लिम व खूबसूरत हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं व इस उद्योग को बहुत पसंद आएंगे।
माई यूएक्स के साथ क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभवः मोटोरोला अपने क्लीन, सुगम व इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए मशहूर है। रेजर 5जी के साथ हम इस अपेक्षा को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। इसमें हमने माईयूएक्स दिया है, जो ग्राहकों को मौजूदा सभी बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा, साथ ही उन्हें अनेक नए फीचर्स भी मिलेंगेयूजर्स कस्टम सेटिंग व उन्नत कंट्रोल्स द्वारा म्यूजिक, वीडियो एवं गेम्स का अनुभव अगले स्तर तक ले जा सकेंगे। यूजर्स अनूठे फॉन्ट्स, कलर्स एवं आईकन के शेप्स के साथ अपनी डिवाईस की थीम बना सकेंगे, ताकि उनका फोन लाखों में एक दिखे।
रेजर 5जी एन्ड्रॉयड10 का अनुभव प्रदान करेगा। यह दो निश्चित ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स एवं 3 साल के सिक्योरिटी अपग्रेड्स के साथ आएगा
बेहतरीन ऑफर: उपभोक्ताओं को खरीद का शानदार अनुभव देने के लिए मोटोरोला ने उद्योग के सर्वश्रेष्ठ ऑफर प्रस्तुत किए हैं।
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड ईएमआई विनिमयों पर 10,000 रु. तक का इंस्टैंट डिस्काउंट (ऑनलाईन) एवं कैशबैक (ऑफलाईन)।