नई दिल्ली । भारतीय महिला पर्वतारोही ताशी मलिक और नुंग्शी मलिक बहनें स्विट्जरलैंड वुमैन पीक चैलेंज के तहत ‘स्विस एल्प्स' पर्वतमाला पर 4000 मीटर (13,000 फीट) की दो चोटियों पर पहुंचने से बेहद उत्साहित हैं। इन दोनों ने ही इस अनुभव को बेहतरीन करार दिया और कहा कि भविष्य में वे भी इस तरह पर्वतारोहण के अपने अभियान जारी रखेंगी। इन दोनों को ‘एवरेस्ट ट्विन्स' के नाम से भी जाना जाता है।
देहरादून की मलिक बहनों ने कहा, ‘‘हमने इस चैलेंज का पर्वतारोहण पूरा किया है। हमने तीन दिन में तीन पर्वत एलाहिनहोर्न (13,212 फीट), ब्रेथोर्न (13,662 फीट) और रिफेलहोर्न (9603 फीट) को जीता है।' ये दोनों दुनिया की सात ऊंची चोटियों की चढ़ाई करने वाली पहली जुड़वा बहनें हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने इसके बारे में केवल सपना देखा था पर अंत में हम स्विट्जरलैंड में सिर्फ महिलाओं के इस अभियान में पर्वतों की चढ़ाई करने में सफल रहे। यह हमारे लिये बहुत ही शानदार अनुभव था।'