:: पाटीदार होंगे उपकप्तान ::
इन्दौर । म.प्र. क्रिकेट एसो. द्वारा रणजी ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। आदित्य श्रीवास्तव को टीम की कमान सौंपी गयी है। रजत पाटीदार को उप कप्तान का जिम्मा दिया गया है।
रणजी ट्रॉफी के नये सत्र में मध्य प्रदेश का पहला मुकाबला गुजरात (17 से 20 फरवरी) से, दूसरा मुकाबला मेघालय (24 से 27 फरवरी) से तथा तीसरा मुकाबला केरल (3 से 6 मार्च) से होगा, तीनों मुकाबले राजकोट में ही खेले जायेंगे। एमपीसीए द्वारा घोषित टीम में 20 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है। सीनियर टीम के कप्तान रहे ऑलराउण्डर पार्थ साहनी से कप्तानी छिनकर भोपाल के 29 वर्षीय बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव को सौंपी गई है। हालांकि पार्थ टीम में बने रहेंगे। उप कप्तान का जिम्मा रजत पाटीदार को सौंपा गया है। हिमांशु मंत्री व राकेश ठाकुर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह बनाने में सफल रहे है। ऑल राउण्डर मोहम्मद अरशद खान भी टीम का हिस्सा होंगे। अनुभव अग्रवाल, अक्षत रघुवंशी व पृथ्वी सिंह तोमर नये चेहरे के रूप में टीम में नज़र आ रहे है।
मध्य प्रदेश टीम इस प्रकार है:-
आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), अजय रोहेरा, हिमांशु मंत्री, रमीज़ खान, शुभम शर्मा, यश दुबे, राकेश ठाकुर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, गौरव यादव, मोहम्मद अरशद खान, कुलदीप सेन, अनुभव अग्रवाल, ईश्वर पाण्डे, पार्थ साहनी, पुनीत दाते, अक्षत रघुवंशी व पृथ्वी सिंह तोमर।