मुम्बई । हिमाचल प्रदेश को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दिलाने वाले कप्तान ऋषि धवन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऋषि ने इस टूर्नामेंट में अपने ऑलराऊंड प्रदर्शन से टीम को यह सफलता दिलाई है। धवन ने बतौर ऑलराऊंडर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 मैच में 458 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए।
इस प्रदर्शन को देखते हुए ऋषि पर आईपीएल के अगले सत्र में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें बड़े दांव लगा सकती हैं। मुंबई की टीम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर ऋषि को शामिल कर सकती है। वहीं चेन्नई भी अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए धवन को शामिल कर सकती है। इसके अलावा राजस्थान की भी उनपर नजर रहेगी।
वह बेन स्टोक्स और क्रिस मॉरिस की जगह इस युवा क्रिकेटर को जगह दे सकती है। इस क्रिकेटर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 एकदिवसीय मैचों में 12, एक टी-20 मैच में एक रन बनाये हैं। वहीं, 79 फस्र्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 3702 रन हैं जबकि विकेट हैं 308। इसी तरह 109 लिस्ट ए मैचों में वह 2385 रन बनाने के साथ 158 विकेट भी बना चुके हैं। ट्वंटी-20 की बात की जाए तो उन्होंने 101 मैचों में 1423 रन बनाने के साथ 87 विकेट लिए हैं।