बर्लिन । दिग्गज जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख और इटली के युवेंटस क्लब जीत दर्ज करने के साथ ही यूएफा चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंच गये हैं। रॉबर्ट लेवानडोवस्की की हैट्रिक से बायर्न म्यूनिख ने बेनफिका क्लब को 5-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी। लेवानडोवस्की का चैंपियन्स लीग में यह 100 वां मैच था।
वहीं युवेंटस ने जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 4-2 से हराकर नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की की। इस लीग में बायर्न और म्यूनिख अंतिम 16 में जगह बनाने वाली पहली टीमें हैं। एक अन्य मुकाबले में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की सहायता से इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम अटलांटा से मुकाबला 2-2 से बराबर करने में सफल रही
जबकि एक अन्य मुकाबले में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने 70वें मिनट में अंशु फाती के गोल से डायनमो कीव को 1-0 से हराकर नॉकआउट में प्रवेश की अपनी संभावनाएं बनाये रखीं। स्पेन का यह क्लब अपने अगले मैच में बेनफिका पर जीत से अंतिम 16 में पहुंच जाएगा। मौजूदा चैंपियन चेल्सी ने भी हकीम जियेच के गोल की मदद से मालमो को 1-0 से लीग में अपनी संभावनाएं बनाये रखी हैं।