ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में बुधवार को जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फाइनल में उतरेंगे। उनके साथ पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके थ्रोअर किशोर जेना भी होंगे।
चोपड़ा 2021 टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। नीरज और जेना डायरेक्ट फाइनल में हिस्सा लेंगे। बुधवार को जेवलिन के फाइनल में मंगलवार को 75 मीटर से ज्यादा फेंकने वाले सभी थ्रोअर्स को मौका मिलेगा।
तेजिंदर पाल सिंह- और जेस्विन एल्ड्रिन ने जीता गोल्ड
एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर और लॉन्ग जंपर जेस्विन एल्ड्रिन ने मंगलवार को अपने-अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीते, लेकिन दोनों ही पेरिस ओलिंपिक का क्वालिफाइंग मार्क नहीं छू सके।
शॉटपुट में तूर ने 20.38 मीटर के साथ गोल्ड जीता। पर वह पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग मार्क 21.50 मीटर से पीछे रह गए। तूर का श्रेष्ठ थ्रो 21.77 मीटर का रहा है। मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह (18.93) ने सिल्वर और UP के आर्यन त्यागी (18.07) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
वहीं लॉन्ग जंप में एल्ड्रिन ने 7.99 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। केरल के मोहम्मद अनीस ने 7.83 के साथ सिल्वर और मध्य प्रदेश के आदित्य कुमार सिंह ने 7.81 मीटर के साथ ब्रॉन्ज जीता।
पोलवॉल्ट में रोजी मीना ने जीता गोल्ड
पोलवॉल्ट में रोजी मीना ने 4.05 मीटर के साथ गोल्ड जीता। रोसी 4.21 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गईं, जो उन्होंने पिछले साल खुद बनाया था। तमिलनाडु की बारानिका इलांगोवेन ने सिल्वर और केरल की मारिया जैसन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।