अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी हैं। एआईसीएफ ने यह कदम कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या और कई राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों को देखते हुए उठाया है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है। एआईसीएफ के अनुसार जिन प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है उनमें राष्ट्रीय जूनियर, सब-जूनियर और राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप शामिल हैं। इनका नया कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।
एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा, ‘‘अलग तरह के स्वरूप के साथ महामारी की नयी लहर और विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों को देखते हुए एआईसीएफ ने जनवरी 2022 (राष्ट्रीय जूनियर, राष्ट्रीय स्कूल और राष्ट्रीय सब-जूनियर) में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया है।’’ राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-20) नौ जनवरी से नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली थी जबकि अन्य प्रतियोगिताएं बाद में होनी थीं। साथ ही कहा कि खिलाड़ी प्रवेश शुल्क की राशि वापस भी ले सकते हैं।
आस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट लीग के मैच भी स्थगित
कोरोना संक्रमण के कारण आस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट लीग में बाधा आई है। लीग में जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के बाद भी संक्रमण के मामले देखते हुए कई मैचों के कार्यक्रम बदले गये हैं। महिला और पुरुष दोनों के घरेलू क्रिकेट मैच इससे प्रभावित हुए हैं। कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सीमाएं बंद कर दिये जाने के बाद महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के उन दो मैच को अगले दो माह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिनमें पश्चिमी आस्ट्रेलिया की टीम भी शामिल थी। इस कारण अब महिलाओं की 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता का फाइनल भी मार्च में ही हो पाएगा।
इसके अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) पर भी संकट छा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) समझ नहीं पा रहा है कि किस प्रकार खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित रखते हुए लीग को पूरा किया जाये। कोविड के कई मामले सामने आने के कारण बीबीएल टीम के खिलाड़ी भी परेशान हैं। ऐसे में इस लीग को जारी रखा जाएगा या नहीं इसका फैसला भी जल्द हो सकता है। वहीं यात्रा सीमित करने के लिये सभी आठ टीम को मेलबर्न में ही रखा जा सकता है। मेलबर्न स्टार्स के 12 खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण उसे अपने पिछले दो मैचों में टीम उतारने के लिये विक्टोरिया क्लब से क्रिकेटरों को बुलाना पड़ा था। मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा और नाथन कूल्टर नाइल कोविड-19 के कारण अभी पृथकवास में हैं। इसके अलावा सिडनी थंडर्स, पर्थ स्कोरचर्स और ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाड़ी भी संक्रमित पाये गये हैं।
आईपीएल कार्यक्रम में भी बदलाव की संभावना
कोरोना संक्रमण के बढ़ने से अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों को भी झटका लगा है। नए सत्र से पहले होने वाली मेगा नीलामी पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय है। इस बार टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी पर इसकी तारीखों ओर स्थल में बदलाव होगा। 15 वें सत्र के लिए 8 पुरानी टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन (बरकरार) रखा है। वहीं दो नई टीमें अब 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ रखेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार अगले माह 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा नीलामी होगी पर कोविड-19 प्रतिबंधों को देखते हुए इसमें बदलाव किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कुछ चीजें हमारे हमारे हाथ में नहीं हैं। इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए। प्रतिबंधों को लेकर जानकारी हासिल की जा रही है. हम स्थिति पर नजर रखे गए हैं और राज्य संघों के संपर्क में भी हैं। अगर स्थ्ल में बदलाव की जरूरत हुई तो इसे शॉर्ट नोटिस पर किया जाएगा.’
बीसीसीआई ने पहले बेंगलुरु के अलावा कोच्चि, कोलकाता और मुंबई को भी मेगा नीलामी के वैकल्पिक स्थल के तौर पर रखा था पर इन तीनों शहर में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण बढ़ा है उससे बीसीसीआई को नए स्थलों की तलाश करनी पड़ेगी। इसके अलावा नीलामी की तारीख भी बदलनी पड़ सकती है। इसी कारण बोर्ड अन्य राज्य संघों से भी नीलामी को लेकर बात कर रहा है, जिससे अंतिम समय में होने वाले बदलाव के लिए तैयारी की जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों से 17 जनवरी तक नीलामी के लिए खिलाड़ियों के नाम भेजने को कहा है। इसके लिए लगभग 1000 खिलाड़ियों के नाम आने की संभावना है।