पेरिस: पूरे देश को अगले 8 अगस्त का इंतजार होगा जब नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में अपने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल का बचाव करने उतरेंगे। उस दिन पेरिस ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो का फाइनल होगा। नीरज के साथ भारतीय दल में एक और प्रतिभाशाली जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना भी होंगे। नीरज के साथ पिछले दिनों फिटनेस को लेकर थोड़ी समस्या रही है। हालांकि, उनके जर्मन कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज ने एक अच्छी खबर दी है। कोच ने नीरज की फिटनेस को लेकर सभी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीने से नीरज को परेशान करने वाली जांघ की चोट अब बिल्कुल ठीक है।नीरज के अलावा भी दावेदार
नीरज ने बीते 18 जून को फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में 85.97 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। नीरज से पूरे देश को एक बार फिर बेस्ट की उम्मीद होगी। मगर इस बार देश को एथलेटिक्स में नीरज से आगे बढ़ने की भी बारी है। पेरिस गए भारतीय दल में सबसे अधिक एथलीट ही हैं। इनमें से कुछ के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनसे पोडियम पर पहुंचने की आस होगी। अविनाश साबले ऐसी ही दावेदारों में से एक हैं। भारतीय मेंस रिले टीम, शॉट पुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर और लॉन्ग जंपर जेस्विन एल्ड्रिन से भी करिश्मे की उम्मीद की जा सकती है।एथलेटिक्स का भारतीय दल
पुरुष: नीरज चोपड़ा, अविनाश साबले, किशोर जेना, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल वी, अमोज जैकब, संतोष कुमार तमिलारासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, आकाशदीप सिंह, विकाश सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, सूरज पंवार, सर्वेश कुशारे, जेस्विन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रावेल, अब्दुल्ला अबूबाकर, तेजिंदरपाल सिंह तूरमहिला: ज्योति याराजी, किरण पहल, पारूल चौधरी, अंकिता ध्यानी, ज्योतिका श्री डांडी, शुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पोवम्मा राजू एम, प्राची चौधरी, प्रियंका गोस्वामी, अन्नु रानी
प्रतियोगिता: 1 से 11 अगस्त तक
इवेंट: 48 (मेंस+विमिंस)
प्रतिभागी: 1810 एथलीट (भारत के 29)
दांव पर मेडल: 144 (48 गोल्ड, 48 सिल्वर, 48 ब्रॉन्ज)
नंबर्स गेम
827- मेडल कुल जीते हैं अमेरिका ने ओलिंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धाओं में। यह सर्वाधिक हैं। अमेरिकी ऐथलीटों ने कुल 344 गोल्ड मेडल जीते हैं।
2- ओलिंपिक में 1900 से बाद भारत को 2020 में एथलेटिक्स में मेडल मिली था। तब नॉर्मन प्रिचर्ड ने दो मेडल जीते थे।