टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक से पहले चार देशों में ट्रेनिंग करेंगे। खेल मंत्रालय ने नीरज के कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज और फिजियो ईशान मारवाह के साथ उनकी 60 दिनों के लिए यूरोप में ट्रेनिंग प्रोपोजल को अनुमति दे दी है। उनके साथ ही पहलवान विनेश फोगाट, लॉन्ग जंपर शैली सिंह और भारतीय शूटर विदेश में ओलिंपिक की तैयारी करेंगे।
मांसपेशियों में परेशानी से जूझ रहे हैं नीरज
ओलिंपिक्स से दो महीने पहले नीरज मांसपेशियों में परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी।
नीरज ने लिखा था कि- 'थ्रोइंग सेशन में हिस्सा लेने के बाद मैंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। मुझे ये समस्या पहले भी रही है। इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है। मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलिंपिक्स से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता।'
भारतीय शूटर राजेश्वरी, महेश्वरी करेंगी इटली में प्रैक्टिस, प्रणय के कोच की नियुक्ति को भी मंजूरी
खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक के तहत शूटर राजेश्वरी कुमारी और महेश्वरी चौहान अपने पर्सनल कोच के साथ 31 मई से 11 जून तक इटली में होने वाली ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगी। वहीं, पेरिस के लिए क्वालिफाइड विनेश फोगाट 5 से 7 जून तक मैड्रिड में होने वाले ग्रांपी में खेंलेंगी। लॉन्ग जंपर शैली सिंह अपने कोच के साथ लिस्बन, पेरिस, जेनेवा और एथेंस में ट्रेनिंग करेंगी।
भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने 20 जून से 22 जुलाई तक के लिए प्रशिक्षक रोहन जॉर्ज मैथ्यूज की नियुक्ति, इपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी, रेड लाइट थेरेपी के साथ रिकवरी सर्विसेज की मांग की थी, जिसे खेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है।
टॉप्स योजना के तहत मंत्रालय उठाएगी खिलाड़ियों का खर्चा
टॉप्स (टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम) के तहत पेरिस ओलिंपिक के मेडल फेवरेट भारतीय को मंत्रालय की ओर से तैयारी में सहायता की जाती। इसमें वित्तीय सहायता में हवाई किराया, आवास, भोजन, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन व्यय के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मानदंडों के अनुसार जेब से मिलने वाला भत्ता भी शामिल होगा।