नीरज चोपड़ा के कोच उवे हान को हटाया गया

Updated on 14-09-2021 08:15 PM
नई दिल्‍ली । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के कोच उवे हान को पद से हटा दिया गया है। हान को साल 2017 में भाला फेंक खिलाड़ियों के किए कोच नियुक्त किया गया था पर खिलाड़ी उनके कामकाज के तरीके से खुश नहीं थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने हान को हटाए जाने की घोषणा की है। महासंघ के अनुसार हान का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था और उनकी जगह अब दो विदेशी कोच नियुक्त किये जाएंगे। 59 साल के हान एक मात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो 100 मीटर से अधिक तक भाला फेंक सकते हैं। नीरज ने जब साल 2018 में एशियाई और राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था तब भी हान ही कोच थे। इसके बाद उन्हें टोक्‍यो ओलंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम को कोच बनाया गया। 
एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने दो दिवसीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कोच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद कहा है कि हान को हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नीरज को कोचिंग देने वाले जर्मनी के ही बायोमैकेनिकल विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनीज अपने पद पर बने रहेंगे। सुमरिवाला ने कहा कि हम दो नये कोच की नियुक्ति करने जा रहे हैं। हम हॉन को बदल रहे हैं क्योंकि हम उनके प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। वहीं एएफआई प्‍लानिंग कमिशन के प्रमुख ललित के भानोट ने कहा कि नीरज , शिवपाल सिंह और अन्‍नु रानी जैसे भाला फेंक खिलाड़ियों ने कहा था कि वे हान के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते थे। वहीं उन्‍होंने कहा कि क्‍लॉस विशेषज्ञ के रूप में कोच बने रहेंगे। हान की जगह दो अच्छे कोच रखे जाएंगे। सुमरिवाला ने कहा कि गोला फेंक के एथलीट ताजिंदरपाल सिंह तूर के लिये भी विदेशी कोच की तलाश की जा रही है। 
टोक्‍यो ओलंपिक से पहले नीरज ने क्‍लॉस के साथ ट्रेनिंग की थी, मगर उन्‍होंने दो बड़े पदक के लिए हान की कोचिंग को श्रेय दिया था। वहीं स्वर्ण विजेता नीरज ने कहा था कि मैंने कोच हान के साथ जो समय बिताया है, मेरा मानना है कि वह अच्‍छे थे और मैं उनका सम्‍मान करता हूं पर लगता है कि उवे की ट्रेनिंग स्‍टाइल और तकनीक थोड़ा अलग थी, वहीं क्‍लॉस के साथ ट्रेनिंग मुझे ज्यादा सहज और अनुकूल लगी। ओलंपिक से पहले जून में हान ने साइ और एएफआई की जमकर आलोचना की थी ओर उसकी ओलंपिक योजनाओं पर भी सवाल उठाए थे जो भी उनकी विदायी का कारण बन रहा है। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
 22 November 2024
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को IPL की नीलामी सूची में फिर से शामिल कर लिया है। कुछ दिन पहले IPL के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 574…
 22 November 2024
IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है।…
 21 November 2024
बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। तीसरे क्वार्टर के…
 21 November 2024
क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 5 मैचों की यह सीरीज…
Advt.