लगातार दो गेंद पर नेट बॉलर ने किया रोहित शर्मा का शिकार पहले उड़ा मिडिल स्टंप, फिर कैच आउट
Updated on
14-02-2024 01:32 PM
राजकोट: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जूझ रहे हैं। पहले दो टेस्ट की चार पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से सिर्फ 90 रन निकले हैं। केएस भरत और टीम से ड्रॉप किए जा चुके श्रेयस अय्यर के नाम भी रोहित से ज्यादा रन हैं। 15 फरवरी से सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में होने वाला है। उससे पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। रोहित मैच से पहले नेट्स पर जूझते नजर आए।रोहित नेट बॉलर का बने शिकार
रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से पहले लोकल नेट गेंदबाज के खिलाफ स्ट्रगल करते नजर आए। नेट बॉलर ने रोहित को लगातार दो गेंदों पर दो बार आउट कर दिया। नेट गेंदबाज ने तेज इन-स्विंगर से उनका स्टंप उखाड़ दिया। भारतीय कप्तान हैरान रह गए। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यहीं रोहित की परेशान खत्म नहीं हुई। अगली गेंद आउट स्विंगर थी और इसने रोहित के बल्ले का किनारा ले लिया। रोहित ने गेंदबाज की ओर देखा, जिसने गेंद उठाई और वापस चला गया।