नई दिल्ली । टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विराट ने टीम की फिटनेस का स्तर बेहतर करने का काम किया हैं। द्रविड़ कोच बनने के बाद अफ्रीका दौरे में पहली बार विराट के साथ काम कर रहे हैं। अफ्रीका दौरे में भारत तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचूरियन में रविवार को खेला जाएगा।
द्रविड़ ने कहा, जब विराट ने अपना डेब्यू किया तब मैं वहां था। जब उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला तब मैं वहां था और उस मैच में उनके साथ बल्लेबाजी भी की थी। वहां पिछले 10 सालों में क्रिकेटर के रूप में जिस तरह से आगे बढ़े हैं, वह शानदार है। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने टीम के अंदर फिटनेस और ऊर्जा का नया स्तर बनाया है। मैं उनके साथ काम करने के लिए देख रहा हूं,वहां लगातार आगे बढ़ते रहे हैं और खुद को और बेहतर करने के लिए जोर डालते हैं।"
द्रविड़ ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज को लेकर कहा कि यह जगह घूमने के लिए बेहतरीन है,लेकिन क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह काफी मजेदार भी होता है। उन्होंने कहा "अफ्रीका में खेलते हुए मेरी कुछ अच्छी यादें हैं। मैंने यहां एक कप्तान के रूप में टेस्ट मैच जीता है। कुछ मैच मुश्किल भी रहे हैं। हम 2003 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचे थे। यह काफी बेहतर पल था। यह जगह क्रिकेट के लिए बहुत जुनून वाली है। यहां खेलों को भरपूर समर्थन मिलता है और बड़ी मात्रा में दर्शक मैच देखने आते हैं।"