नयी दिल्ली : न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर, सीएनएच इंडस्ट्रियल N.V. (NYSE: CNHI / MI: CNHI) के मशहूर ब्रांड को 31-40 एचपी कैटेगरी में अपोलो फार्म पॉवर बेस्ट ट्रैक्टर अवार्ड और खेती के मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ सीएसआर (नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व) पुरस्कार प्रदान किया गया है। न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के 3037 टीएक्स ट्रैक्टर ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर कैटेगरी में अपनी लोकप्रियता और दबदबा बढ़ा लिया है। फार्म पॉवर अवार्ड्स की शुरुआत इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) ने की और इसका प्रायोजक अपोलो टायर्स है। यह भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में शक्तिशाली अनुसंधान और विकास के लिए इनोवेशन और कृषि कार्य क्षमता और लाभ बढ़ाने में मशीनीकरण की सकारात्मक भूमिका का सम्मान है। पुरस्कृत ट्रैक्टर न्यूहॉलैंड 3037 टीएक्स के इनोवेटिव फीचर कार्य क्षेत्र में अधिक सफलता देते हैं और यह ट्रैक्टर पहले से ही भारत में भी किसानों का सच्चा साथी बना हुआ है। न्यूहॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर इससे पहले 2019 में भी फार्म पावर अवार्ड्स और इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर (ITOTY) के तहत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर पुरस्कार जीत चुका है।
इस अवसर पर कुमार बिमल, सेल्स डायरेक्टरए न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने बताया, “हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि आईसीएफए और एग्रीकल्चर टुडे जैसे विशिष्ट संस्थान ने हमारी क्षमता को पहचाना और हमें सम्मान दिया। न्यूहॉलैंड ने हमेशा नई तकनीक को बढ़ावा देने और ग्राहकों को प्रयाप्त लाभ देने का प्रयास किया है। 3037 टीएक्स में बेजोड़ शक्ति, ईंधन सक्षमता, आराम और स्टाइल सभी का तालमेल है इसलिए कृषक समुदाय के सबसे पसंदीदा ट्रैक्टरों में यह एक है।” उन्होंने कहा कि ‘यह सभी जानते हैं कि देश का कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए खेती का मशीनीकरण महत्वपूर्ण है। इस दिशा में बढ़ते हुए न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने सस्ती और लाभदायक कीमत पर श्रेणी में सर्वोत्तम ट्रैक्टरों की बड़ी रेंज और खेती के मशीनीकरण के समाधान पेश कर भारतीय समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का परिचय दिया है।”
भारत में न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर की कृषि मशीनों की आधुनिक रेंज और बेहतरीन तकनीक के 35 एचपी से 90 एचपी ट्रैक्टरों की रेंज उपलब्ध है। ब्रांड के 1,000 से अधिक ग्राहक संपर्क केंद्रों का फैलता नेटवर्क है। न्यूहॉलैंड के ग्राहक सेवा केंद्र पूरे भारत में ग्राहकों को हिंदी और अंग्रेजी सहित दस भाषाओं में सहायता सेवा देते हैं और टोल फ्री नंबर 1800-419-0124 पर इनसे संपर्क किया जा सकता है।
न्यूहॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर : न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर को उत्कृष्ट नवीन समाधानों के साथ बनाया गया है और इसमें 3-सिलिंडर 39 एचपी इंजन सहित कई बेहतरीन विशेषताएं हैं, जो प्रभावशाली शक्ति उत्पन्न करती है। न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स (39 एचपी) अपनी श्रेणी में सर्वोच्च उपयोगी हॉर्स पावर का दावा करता है। यह कई उद्योग-पहले सुविधाओं से सुसज्जित है जैसे कि एप्ट्रा पीटीओ स्वतंत्र क्लच लीवर के साथ, स्ट्रैट एक्सल प्लेनेटरी ड्राइव, हाई प्रिसिशन हाइड्रोलिक्स। 3037 ज्ग् को ष्सोच से ज्यादा, ताकत और क्षमता का वादाष् से टैग किया गया है।
मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर के प्रयास :
फसलों की पराली जलाने की रोकथाम : न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर विभिन्न राज्य सरकारों के कृषि विभागों के सहयोग से गांवों या कृषि विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी लेता है। न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर सीएसआर फसलों की परालीध्पुआल जलाने की रोकथाम के लक्ष्य से सरकार की परियोजनाओं हेतु उपकरणों का योगदान और परियोजना के संचालन में सहयोग देती है। इससे लोगों में पराली के उचित प्रबंधन के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ती है।