यूपी में नए कबड्डी लीग की शुरुआत, 11 से 25 जुलाई तक नोएडा स्टेडियम में देखने को मिलेगा एक्शन
Updated on
15-06-2024 05:08 PM
नोएडा: देश के सबसे पुराने देसी और लोकप्रिय खेलों में शामिल कबड्डी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। यही कारण है कि पहले गांवों और कस्बों में खेला जाने वाला यह खेल अब एक बड़े आयोजन का रूप लेने लगा है। आने वाली 11 जुलाई को यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) के पहले सीजन का आयोजन किया जा रहा है, जो 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में चलेगा।इस आयोजन की घोषणा यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह द्वारा हाल ही में की गई। यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने कहा, 'हमारा उद्देश्य कबड्डी को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसलिए हम इस लीग को लेकर बेहद रोमांचित हैं।'