न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सफर जीत से समाप्त किया है। कीवी टीम ने ग्रुप-सी के आखिरी लीग मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में बारिश के कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पापुआ न्यू गिनी 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। 79 रन का टारगेट न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
लॉकी फर्ग्यूसन इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने अपने कोटे के चारों ओवर मेडन डाले और 3 विकेट भी लिए। वे टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। फर्ग्यूसन टी-20 इंटरनेशनल में सभी ओवर मेडन डालने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले साद बिन जफर ऐसा कर चुके हैं। फर्ग्यूसन के अलावा, टिम साउदी को 2 विकेट मिले।
रन चेज में डेवोन कॉन्वे ने 32 बॉल पर 35 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 18 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 19 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी के कबुआ मोरिया को 2 विकेट मिले।