दुबई । भारत के साथ 25 नवंबर से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोम नहीं खेलेंगे। वहीं ग्लेन फिलिप्स को पहली बार भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया है जबकि बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रवींद्र इस सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय जो टीम घोषित की है उसमें इन्हें आराम दिया गया है क्योंकि ये दोनो ही खिलाड़ी लंबे समय से बायो बबल में रह रहे थे। बोल्ट ने टी20 विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। इस सीरीज में भारतीय टीम के पास टी20 विश्वकप में मिली हार का बदला देन का भी अवसर है।
न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर के अलावा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स को स्पिनर के तौर पर रखा गया है। एजाज पटेल और विल सामरविले का साथ में प्रदर्शन टेस्ट में अच्छा रहा है।
वहीं तेज गेंदबाज के लिए टिम साउदी, नील वेगनर और काइल जेमिसन रहेंगे। फिलिप्स को पहली बार भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया है। वहीं रवींद्र इस सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा।