वेलिंगटन । कोविड-19 के चलते लागू सख्त सीमा पाबंदियों के कारण न्यूजीलैंड टीम का इस महीने के आखिर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा मुश्किल में पड़ गया है, क्योंकि अब टीम को अपनी वापसी के लिए क्वारंटीन के लिए स्थान आरक्षित करना होगा।
दरअसज न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, जहां उसे 30 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को वनडे मैच और 8 फरवरी को टी20 मैच खेलने थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फरवरी के लिए क्वारंटीन स्थान की बुकिंग नहीं की थी, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले जनवरी के हाफ तक ही ऐसा करना अनिवार्य था, लेकिन अब ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बाद उसे बढ़ाकर फरवरी के आखिर तक कर दिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से विकल्पों पर बात की जा रही है। इसमें टीम की ऑस्ट्रेलिया से वापसी में देरी या नये सिरे से कार्यक्रम बनाना शामिल है। एक प्रवक्ता ने बताया कि जब तक वापसी की योजना नहीं बन जाती, टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगी। वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने पृथकवास नियमों के कारण अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से भी नाम वापिस ले लिया था। अब उसकी जगह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड खेल रही है।