कोरबा. नई दिल्ली में आयोजित सीईडी एजुलीडर्स एनुअल कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ राज्य से सर्वश्रेष्ठ स्कूल में से ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल को सेवन स्टार रैंक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड मालदीव के शिक्षा मंत्री डॉ. अब्दुल्ला राशिद अहमद एवं सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के ज्वाइंट सेक्रेटरी पुष्कर वोहरा के हाथों प्राचार्य श्रीमती डॉ. प्रियंका गुप्ता ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल ने प्राचार्य सहित विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावकों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण अंचल में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल जिसे इसी वर्ष क्लास 12वीं तक सीबीएसई मान्यता मिली है, कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाईन क्लास के माध्यम से उन्नत पद्धति से शिक्षा प्रदान किया गया उसके फलस्वरूप स्कूल को नई दिल्ली में 7 स्टार रैंक से सम्मानित किया गया। शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग से ग्रामीण अंचलों के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन अनुकरणीय एवं सराहनीय है। विद्यालय के चेयरमैन पीएमजेएफ राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह सफलता सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की है जिन्होंने हरसंभव प्रयास कर आज इस मुकाम को हासिल किया।