शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनआईटीटीटीआर भोपाल को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्रदान किया गया हे। निटर भोपाल को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा विशिष्ट श्रेणी (Distinct Category) संस्थान के रूप में मिला हे। निटर भोपाल अपने नए अधिदेश के अनुसार लीडरशिप के सिद्धांतों को प्रदर्शित करते हुए महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, टेक्निकल टीचर्स की क्षमता संबंर्धन ,हरित और सतत विकास,अद्वितीय और इमर्जिंग एरिया में ट्रेनिंग ,टीचिंग और रिसर्च में इनोवेशन के लिए समर्पित संस्थान के रूप में कार्य करेगा। निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद देतु हुए कहा की निटर भोपाल हर क्षेत्र में उत्क्रष्ट्ता के मापदंड पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। हमारे हर प्रोग्राम टेक्निकल एजुकेशन ,टीचर्स एवं स्टूडेंट्स फोकस्ड होंगे जिसके माध्यम से देश में क्वालिटी टीचर्स जो इंडस्ट्री रेडी इंजीनियरर्स तैयार कर सकें के लिए केंद्रित होंगे।यहाँ से डिग्री लेने बाले स्टूडेंट्स को इमर्जिंग टेक्नॉलजी के साथ साथ टीचिंग की एडीशनल स्किल्स सिखाई जाएँगी जिससे बह भविष्य में एक अच्छा टीचर भी बन सके। निटर की हाई टेक लैब्स एवं सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की फैसिलिटीज स्टूडेंट्स /टीचर्स के लिए उपलब्द्ध रहेंगी जिससे बह इनोवेशन्स भी कर सकें । हर प्रोग्राम में मल्टी डिसीप्लनेरी एजुकेशन,इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स कंटेंट,इंडियन नॉलेज सिस्टम, एजुकेशन टेक्नोलॉजी से भरपूर ,भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत ,समाज के प्रति जागरूकता से सम्बंधित विषय शामिल होंगे।हमारे हर कोर्स इंडस्ट्री ओरिएंटेड ,नेशनल एजुकेशन पालिसी की मूल भावना अनुसार स्किल बेस्ड होंगे। सभी स्टूडेंट्स को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस एवं इंडस्ट्रीज के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। हमारे अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स"लर्निंग वाय डूईंग " एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स "लर्निंग वाय रिसर्च " पर आधारित होंगे। संस्थान में डॉक्टरोल ,पोस्ट डॉक्टरोल प्रोग्राम्स भी रहेंगे। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स भी टीचिंग प्रोसेस में इन्वॉल्व रहेंगे।प्रो पी के पुरोहित डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स ने बताया की हमारे संस्थान ने देश की कई इंडस्ट्रीज एवं शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के साथ एम्ओयू किया हे एवं कई इंडस्ट्रीज के साथ चर्चा जारी हे जिससे शिक्षा को व्यवसाय युक्त बनाया जा उसके और रोजगार पर निर्भरता काम की जा सके । संस्थान में सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के माध्यम से स्टूडेंट्स एवं टीचर्स को ट्रेनिंग का कार्य किया जा रहा हे। कई अन्य सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना की प्रक्रिया जारी हे।
उत्क्रष्ट्ता के हर मापदंड पर खरा उतरने का प्रयास करेगा हमारा संस्थान :प्रो सी सी त्रिपाठी