मुंबई । सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई। लोगों के लिए यह राहत भरा सोमवार रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 107 रुपए के ऊपर चल रह है। लगातार पांच दिन दाम बढ़ने के बाद आज नहीं बढ़े। हालांकि डीजल भी कई शहरों में 110 रुपढ के पार पहुंच चुका है और पेट्रोल 120 के करीब आ गया है। दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपढ प्रति लीटर पर और डीजल 96.32 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किए गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.32 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.38 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल 108.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.43 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 104.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।