किंग बनने की सनक नहीं... कप्तानी मिलने के बाद मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, बाबर आजम पर यूं किया कटाक्ष

Updated on 28-10-2024 01:09 PM
लाहौर: मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की सफेद गेंद क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान के दल से बाहर की गई बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की तिकड़ी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित पाकिस्तान के टीम में वापसी हुई है। हालांकि यह तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के बाद जिम्बाब्वे में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए चयनित टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।

पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह कप्तान बनने की कोशिश करेंगे, न कि किंग। रिजवान ने कहा- अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को किंग (राजा) समझने लगूं तो सब कुछ बिखर जाएगा। बल्कि, एक नेता के तौर पर मैं टीम के 15 लोगों की सेवा करने के लिए यहां हूं। ऐसा ही होना चाहिए। उपलब्धियों के बारे में हमारे पास सभी से संदेश और समर्थन है, जो हमसे केवल एक ही बात कह रहे हैं- लड़ो, लड़ो और लड़ो। वे हमें बार-बार यही संदेश भेजते रहते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे कि पूरे देश को दिखा सकें कि हममें लड़ने की कोई कमी नहीं है।

यहां बताना जरूरी है कि बाबर आजम को पाकिस्तान का किंग का कहा जाता रहा है। रिजवान एक समय उनके उपकप्तान या यूं कह लें वजीर हुआ करते थे। खैर, अब सबकुछ बदल चुका है। बाबर आजम फॉर्म से जूझ रहे हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध की नई सूची भी जारी की है। रिजवान के अलावा बाबर ने ए कैटेगरी में अपनी जगह बरकरार रखी है लेकिन अफरीदी को ए के बजाय बी कैटेगरी में रखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज जीती और उन्हें बी कैटेगरी में बरकरार रखा गया है।

बाबर आजम का सपोर्ट करने वाले फखर जमां कॉन्ट्रैक्ट से आउट

फखर जमां को आठ वर्षों में पहली बार पीसीबी का केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है। उनकी फिटनेस को लेकर संशय की स्थिति थी लेकिन हाल ही में पीसीबी और उनके रिश्तों में खटास भी देखी गई थी, जब पीसीबी ने बाबर के समर्थन में पोस्ट करने के बाद फखर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। फखर के अलावा इमाम उल हक को भी केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है और उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। बहरहाल पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर को समाप्त होगा। जबकि जिम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा।

जिम्बाब्वे सीरीज में आराम करेंगे मोहम्मद रिजवान

टीमों की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के टी20 चरण से आराम दिया जाएगा, हालांकि वह वनडे खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाबर, नसीम, रिजवान, शाहीन और सलमान अली आगा के अलावा अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह और मोहम्मद इरफान खान वनडे और टी20 दोनों टीमों में हैं। सलमान के अलावा जहानदाद खान पहली बार पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल हैं। पिछले महीने फैसलाबाद में चैंपियंस वन-डे कप टूर्नामेंट में 17 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन भी वनडे टीम में वापस आ गए हैं।

उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। पीसीबी ने कहा कि हसनैन, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, फैसल अकरम, कामरान गुलाम और सैम अयूब को केवल वनडे के लिए चुना गया है और ऑस्ट्रेलिया में टी20 के लिए जहानदाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम और उस्मान खान को उनकी जगह लिया जाएगा। बाबर, फैसल, हारिस, हसनैन, इरफान खान, नसीम और शाहीन 28 अक्टूबर को मेलबर्न के लिए रवाना होंगे, जबकि वनडे टीम के बाकी खिलाड़ी 29 अक्टूबर को रवाना होंगे।

पाकिस्तान के वाइट-बॉल कोच गैरी कर्स्टन 28 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे। पाकिस्तान 4-18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा। जिम्बाब्वे दौरे के लिए, पीसीबी ने कहा कि घरेलू प्रदर्शन करने वालों को भारी इनाम दिया गया है। अहमद दानियाल, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, तैयब ताहिर और सलमान अली आगा को दौरे के दोनों प्रारूपों के लिए चुना गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, फैसल अकरम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब और शाहनवाज दहानी को वनडे टीम में चुना गया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
 22 November 2024
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को IPL की नीलामी सूची में फिर से शामिल कर लिया है। कुछ दिन पहले IPL के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 574…
 22 November 2024
IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है।…
 21 November 2024
बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। तीसरे क्वार्टर के…
 21 November 2024
क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 5 मैचों की यह सीरीज…
Advt.