नई दिल्ली । एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने ट्वीट कर अगले महीन एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा
जिसमें कंपनी नोकिया टी 20 टैबलेट लॉन्च
कर सकती है। इवेंट 6 अक्टूबर
को होगा। बता दें कि इससे पहले भी नोकिया ने 2014 में एक
टैबलेट नोकिया एन1 लॉन्च किया
था।
नोकिया के इवेंट से जुड़े ट्वीट में कहा गया है, 'हमारी फैमिली लगातार बढ़ रही है। बस, 6 अक्टूबर
का इंतजार है।' इसके साथ
ही एक इमेज शेयर की गई है जिस पर नोकिया के फीचर फोन्स और स्मार्टफोन्स को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इमेज में एक बड़ा बॉक्स है जिसके टैबलेट होने के संकेत मिले हैं। इससे पहले आईं खबरों में कहा गया था कि कंपनी यूनीसोक प्रोसेसर और माली-जी52 वाले नोकिया टी20 टैबलेट पर
काम कर रही है। इस डिवाइस में यूनीसोक टाइगर टी618 या टाइगर
टी 700 प्रोसेसर
हो सकता है।
इससे पहले लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि इस टैबलेट में 10.36 इंच डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 11 और 4जी व वाई-फाई मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे।इसके अलावा 6 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में नोकिया जी50 5जी स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को हाल ही में चीन में लिस्ट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया जी50 5जी में 6.82 इंच (720×1640 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है।
फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर
और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 619 जीपीयू दिया
जा सकता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी/8 जीबी
रैम के साथ 64 जीबी/128
जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक
बढ़ाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, फोन का
डाइमेंशन 173.83×77.68×8.85 मिलीमीटर और वज़न 220 ग्राम होगा।
नोकिया के इस फोन में 5जी, ड्यूल
4जी वोल्टे, वाई-फाई
802.11 एसी, ब्लूटूथ
5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी
पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।
नोकिया के इस फोन में 4850 एमएएच की
बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।नोकिया जी50 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ
आने की खबरें हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल
प्राइमरी रियर कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ/मैक्रो सेंसर दिए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में किनारे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो
जैक, एफएम रेडियो और स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स होंगे।