साउथ कोरिया में 50 मीटर अंदर घुसे नॉर्थ कोरियाई सैनिक:साउथ कोरिया के वॉर्निंग फायर के बाद वापस लौटे, गलती से सीमा पार की थी

Updated on 11-06-2024 02:01 PM

साउथ कोरिया ने पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया की सीमा के पास फायरिंग की है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया के करीब 20-30 सैनिकों ने डीमिलिट्रलाइज्ड जोन (DMZ) पर दोनों देशों की सीमा को पार किया था। इसके बाद उन्हें वॉर्निंग देने के लिए साउथ कोरिया की सेना ने फायरिंग की।

साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की गई है। घटना रविवार दोपहर की है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग के बाद नॉर्थ कोरिया के सैनिक वापस अपने देश लौट गए।

साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि नॉर्थ कोरिया के सैनिकों के पास कंस्ट्रक्शन टूल थे। वे वहीं कुछ के पास हथियार भी मौजूद थे। वे साउथ कोरिया की सीमा के 50 मीटर अंदर तक आ गए थे।

नॉर्थ कोरिया की तरफ से अब तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, साउथ कोरिया की मिलिट्री ने जांच के बाद संभावना जताई है कि नॉर्थ कोरिया के सैनिक अनजाने में सीमा पार कर गए थे। दरअसल, दोनों देशों की सीमा को बांटने वाली लाइन पर साफ तौर पर साइन नहीं लगा है, जिसकी वजह से धोखा होने की आशंका रहती है।

नॉर्थ-साउथ कोरिया की सीमा पर सबसे ज्यादा हथियारों की तैनाती
नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच DMZ दुनिया की सबसे ज्यादा हथियारों की तैनाती वाली सीमा है। आंकड़ों के मुताबिक, सीमा के अंदर और आसपास 20 लाख माइन्स बिछाई गई हैं। इसके अलावा बॉर्डर के दोनों तरफ कंटीले तारों की बाड़, टैंकों का जाल और लड़ाकू सैनिक भी तैनात रहते हैं। 1950 से 1953 तक चले कोरियाई जंग को खत्म करने के लिए हुए समझौते के तहत यह सीमा बनाई गई थी।

साउथ कोरिया में कचरे वाले बैलून भेज रहे तानाशाह किम जोंग
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। नॉर्थ कोरिया पिछले कुछ दिनों से लगातार गुब्बारों में कचरा बांधकर साउथ कोरिया में भेज रहा है। इससे साउथ कोरिया की कई सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा हो गया है।

नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया KCNA के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग ने यह कदम इसलिए उठाया था क्योंकि साउथ कोरिया अकसर अपने प्रोपैगेंडा से जुड़े पर्चे नॉर्थ कोरिया पहुंचाता रहता है। इसके अलावा वह कई बार दवाइयां, खाना, रेडियो और साउथ कोरिया की खबरों और टीवी शोज की रिकॉर्डिंग वाली पेन-ड्राइव्स भी वहां भेजता रहता है।

किम जोंग की बहन की चेतावनी- दोनों देशों में टकराव की स्थिति न बनाएं
वहीं नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउथ कोरिया ने सीमा के पास लाउडस्पीकर के जरिए तानाशाह किम जोंग के खिलाफ प्रोपैगेंडा मैसेज ब्रॉडकास्ट करवाने शुरू कर दिए हैं। नॉर्थ कोरिया के विरोध पर साल 2018 में इन मैसेज को रोक दिया गया था।

तानाशाह किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने साउथ कोरिया को चेतावनी दी है कि उनकी इस हरकत की वजह से दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया को डर रहता है कि साउथ कोरिया के संदेशों की वजह से सीमा पर तैनात उनके सैनिक तानाशाह के खिलाफ बगावत न कर दें। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
 21 September 2024
बेरूत: इजरायल ने लेबनान में एक एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर समेत हिजबुल्लाह के 10 लड़ाकों को ढेर कर दिया है। जिस इमारत पर हमला हुआ, लेबनान के आंतरिक…
 21 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय दूतावास के परिसर में एक अधिकारी का शव मिला है। रहस्यमय परिस्थितियों में अधिकारी की मौत से हड़कप मच गया है। शुक्रवार को एक बयान में अधिकारी…
 21 September 2024
 बेरूत। इसी सप्ताह लेबनान में हजारों पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट के बाद इजरायल और हिजबुल्ला भिड़ गए हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई…
 21 September 2024
बीजिंग।  चीन के एक जू से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर लोग जिसे पांडा समझकर उत्सुकता के साथ देख रहे थे। वह असल में डॉग…
Advt.