फिटनेस नहीं, सिलेक्शन के लिए देना होगा ये खास टेस्ट... राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा के प्लान को मंजूरी
Updated on
02-07-2024 02:14 PM
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप जीतने का अभियान पिछले पांच सालों में एक रियर केस था जब भारतीय टीम के पास चयन के लिए अपने सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध थे। 2019 एकदिवसीय विश्व कप के बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों की बार-बार चोटों से पीड़ित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने पिछले दो सालों में अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट से इंजरी निवारक टेस्ट (Injury Prevention Test) और परफॉर्मेंस टेस्ट करने के लिए अपनी अप्रोच बदल दी। एनसीए के एक दस्तावेज के अनुसार, जो टीओआई के पास है, उसमें यह स्पष्ट रूप से मेंशन किया गया है कि फिटनेस टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 'सिलेक्शन क्राइटीरिया' नहीं हैं। विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की कप्तानी में भारतीय टीम प्रबंधन ने यो-यो टेस्ट जैसे फिटनेस टेस्ट किए थे, जो खिलाड़ियों के एंड्यूरेंस की जांच करता है। एनसीए टीम जिसमें फिजियो और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच शामिल हैं। उन्होंने तीन चीजें तैयार की हैं जिन्हें नेशनल फिटनेस टेस्टिंग क्राइटेरिया (एन. एफ. टी. सी.), परफॉर्मेंस टेस्टिंग बैटरी और प्रिवेंशन टेस्टिंग बैटरी के रूप में जाना जाता है।