मुंबई । भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हृषिकेश कानितकर ने कहा है कि अंडर-19 एशिया कप में टीम की जीत सभी खिलाड़ियों के प्रयासों से मिली है। साथ ही कहा कि अब टीम का लक्ष्य वेस्टइंडीज में होने वाले जूनियर विश्व कप में जीत दर्ज करना रहेगा।
एशियाकप की जीत से पता चलता है कि टीम की तैयारियां अच्छी हैं। भारतीय टीम अब 14 जनवरी से पांच फरवरी के बीच विश्व कप में भाग लेने जाएगी। कानितकर ने कहा है कि यश धुल की कप्तानी वाली टीम एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देगी। साथ ही कहा कि हम बहुत आगे के बारे नहीं सोच रहे हैं। वेस्टइंडीज के पृथकवास पूरा होने के बाद हम अभ्यास शुरू करेंगे और फिर अभ्यास मैचों पर ध्यान देंगे।'
कानितकर ने कहा, ‘एशिया कप में हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने अधिकांश मैच जीते हैं।' भारत को प्रतियोगिता में एकमात्र हार लीग चरण में पाक से मिली थी। पाक सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गया था।
कानितकर ने कहा, ‘हमें केवल कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना था और कोचिंग के दृष्टिकोण से यह अच्छा संकेत होता है जब अधिक खिलाड़ी जीत में योगदान देते हैं और हम केवल कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहते हैं।' उन्होंने कहा, ‘इसलिए इस दृष्टिकोण से मैं संतुष्ट हूं और मैच काफी कड़े थे तथा चार या पांच मैचों में से तीन में हमें कड़ी चुनौती मिली।'