सिराज ने कहा, ‘इसलिए मैंने अपनी बोलिंग का पूरा आनंद लिया और विकेट भी हासिल किए।’ सिराज ने अपनी बोलिंग को लेकर भारत के पूर्व बोलिंग कोच भरत अरुण के साथ भी बात की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले उन्होंने हैदराबाद में फील्डिंग कोच टी दिलीप से भी मिले और साथ में अभ्यास भी किया।
अनुकूल हालात का मिलेगा फायदा
सिराज साल 2020-21 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस टूर पर तीन मैचों में 29.54 औसत से 13 विकेट लेकर भारत की सीरीज जीत में गेंद से बड़ा योगदान दिया था। उस टूर पर एडिलेड में हुए सीरीज के पहले डे-नाइट टेस्ट में सिराज नहीं खेले थे और उसमें भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ग्राउंड पर ही होने जा रहा है और यह भी एक डे-नाइट टेस्ट होगा।
ऐसा देखा गया है कि पिंक बॉल से शाम के वक्त गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है, ऐसे में स्विंग की कला के उस्ताद माने जाने वाले सिराज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी सकते हैं। पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में सिराज अच्छी लय में दिख रहे थे, जो पिंक बॉल से उनका पहला मैच था। यह पहला अवसर होगा जब सिराज एडिलेड में दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से गेंदबाजी करेंगे।
पिंक बॉल को लेकर सिराज ने क्या कहा?
पिंक बॉल रेड बॉल से अलग है। इसकी सीम बहुत सख्त है। यह चमकदार है। इससे आप जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगे उतना बेहतर होगा। मुझे लगता है कि पिंक बॉल से बैक लेंथ से बोलिंग करना बेहतर होगा।
सिराज का ओवरऑल टेस्ट रेकॉर्ड
टेस्ट- 32, विकेट- 85, औसत- 29.67, इकॉनमी- 3.34, बेस्ट-6/15, पारी में पांच विकेट- 3
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर प्रदर्शन
टेस्ट- 4 विकेट- 18, औसत- 25.27, इकॉनमी- 2.82, बेस्ट- 5/73, पारी में पांच विकेट- 1
नंबर्स गेम
61 विकेट लिए हैं मोहम्मद सिराज ने विदेशी धरती पर खेले 17 टेस्ट मैच में।
अनुकूल हालात का मिलेगा फायदा
सिराज साल 2020-21 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस टूर पर तीन मैचों में 29.54 औसत से 13 विकेट लेकर भारत की सीरीज जीत में गेंद से बड़ा योगदान दिया था। उस टूर पर एडिलेड में हुए सीरीज के पहले डे-नाइट टेस्ट में सिराज नहीं खेले थे और उसमें भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ग्राउंड पर ही होने जा रहा है और यह भी एक डे-नाइट टेस्ट होगा।
ऐसा देखा गया है कि पिंक बॉल से शाम के वक्त गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है, ऐसे में स्विंग की कला के उस्ताद माने जाने वाले सिराज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी सकते हैं। पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में सिराज अच्छी लय में दिख रहे थे, जो पिंक बॉल से उनका पहला मैच था। यह पहला अवसर होगा जब सिराज एडिलेड में दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से गेंदबाजी करेंगे।
पिंक बॉल को लेकर सिराज ने क्या कहा?
पिंक बॉल रेड बॉल से अलग है। इसकी सीम बहुत सख्त है। यह चमकदार है। इससे आप जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगे उतना बेहतर होगा। मुझे लगता है कि पिंक बॉल से बैक लेंथ से बोलिंग करना बेहतर होगा।
सिराज का ओवरऑल टेस्ट रेकॉर्ड
टेस्ट- 32, विकेट- 85, औसत- 29.67, इकॉनमी- 3.34, बेस्ट-6/15, पारी में पांच विकेट- 3
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर प्रदर्शन
टेस्ट- 4 विकेट- 18, औसत- 25.27, इकॉनमी- 2.82, बेस्ट- 5/73, पारी में पांच विकेट- 1
नंबर्स गेम
61 विकेट लिए हैं मोहम्मद सिराज ने विदेशी धरती पर खेले 17 टेस्ट मैच में।