कोरबा कोरबा जिले में जब से सिटी बस बंद हुई है तब से कोरबा के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में बहुत ही अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो का किराया अधिक होने के कारण बहुत सारे बच्चे क्लास से वंचित रह जाते हैं वहीं अनेक समय पर कक्षा में उपस्थित नही हो पाते।
सिटी बस के ना चलने से ऑटो वाले भी मनमानी कीमत वसूल करते हैं। अधिकांश छात्र-छात्राएं गरीब परिवारों से होने के कारण वे प्रतिदिन ऑटो का किराया नहीं दे सकते जिसके कारण स्टूडेंट की पढ़ाई बाधित हो रही है। कुछ ही समय के पश्चात सभी कॉलेजों में प्रैक्टिकल एवं अर्धवार्षिक की परीक्षा चालू होने वाले है। उसमें सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। छात्र-छात्राएं इसे लेकर बहुत ही चिंतित है। छात्र-छात्राओं के इन समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा जिलाधीश व आयुक्त को ज्ञापन पत्र सौंपकर जल्द से जल्द सिटी बस नियमित रूप से प्रारंभ करने का आग्रह किया गया हैं।
इस दौरान प्रमुख रुप से बंटी दीवान, दिवाकर राजपूत, जुनैद मेमन, ज्योति केवट, सुमन सारथी, मुस्कान चौहान, जया पांडेय, वाशिम अकरम, शिवा राठौर, राहुल जयसवाल, आशीष कुमार, अभिजीत सिंह, रितेश पाण्डेय, योगेश जयसवाल, डकेशवर तिवारी, देवेंद्र सिंह, शिवम श्रीवास, मोहित राजपूत, अफताब, विजय वर्मा, जतिन राठौर, दीपक मिश्रा, शारद साहू, सत्येंद्र, हरप्रीत, सुभम शर्मा, शुभम यादव आदि उपस्थित थे।