नई दिल्ली । त्योहारी मांग बढ़ने और तिलहन की कमी की वजह से बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और सीपीओ सहित लगभग तेल- तिलहन के भाव सुधार के साथ बंद हुए। बाजार के जानकार ने कहा कि देश में त्योहारी के साथ सर्दी के मौसम की मांग बढ़ रही है। सोयाबीन और मूंगफली की नई फसलों की भी बाजार में आवक शुरू हो गई है। हालिया बरसात से कुछ तिलहन फसलों को नुकसान भी हुआ है। इन सब परिस्थितियों के बीच तेल-तिलहन कीमतों में सुधार दिखाई दिया।
बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 145 रुपए सुधरकर 8,870-8,900 रुपए प्रति क्विंटल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,730-8,755 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 450 रुपए बढ़कर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 18,000 रुपए क्विंटल हो गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें 40-40 रुपए बढ़कर क्रमश: 2,705-2,745 रुपए और 2,780-2,890 रुपए प्रति टिन हो गईं।त्योहारी मांग के कारण समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दाने का भाव 50 रुपए का लाभ दर्शाता 5,300-5,500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि सोयाबीन लूज के भाव 5,050-5,150 रुपए क्विंटल के पूर्वस्तर पर बने रहे।सुधार के आम रुख के कारण सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 370 रुपए, 420 रुपए और 380 रुपए का लाभ दर्शाते क्रमश: 14,050 रुपए, 13,670 रुपए और 12,580 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
समीक्षाधीन सप्ताहांत में बिनौला तेल में आई तेजी से मूंगफली की मांग बढ़ गई और मूंगफली का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15 रुपए सुधरकर 6,300-6,385 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली गुजरात का भाव 15 रुपए लाभ
के साथ 14,315 रुपए प्रति
क्विंटल पर बंद हुआ। जबकि मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड का भाव 10 रुपए के
सुधार के साथ 2,090-2,220 रुपए
प्रति टिन पर बंद हुआ। कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का
भाव 300 रुपए के
सुधार के साथ 11,450 रुपए क्विंटल हो गया। जबकि पामोलीन दिल्ली तथा तथा पामोलीन कांडला तेल के भाव क्रमश: 160 रुपए और
60 रुपए का लाभ दर्शाते क्रमश: 13,060 रुपए
और 11,860 रुपए प्रति
क्विंटल पर बंद हुए। बिनौला तेल का भाव 450 रुपए बढ़कर
13,950 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।