नई दिल्ली : त्योहारी सीजन ने सूक्ष्मए लघु एवं मध्यम उद्यमों में उस उत्साह का संचार कर दिया हैए जिसकी पिछले कई दिनों से प्रतीक्षा थी। ओकेक्रेडिट से जुटाए गए डाटा से सामने आया कि इन सेक्टर्स में तेज रिकवरी देखने को मिली। खासकर मिठाइयों की बिक्री में तेज वृद्धि दिखी। ओकेक्रेडिट डिजिटल बुक कीपिंग एप के क्षेत्र में अग्रणी है। यह भारत में असंगठित कारोबारियों एवं व्यापारियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है।
यूजर्स के व्यवहार के आधार पर ओकेक्रेडिट ने इस संदर्भ में डाटा एकत्र किया है कि त्योहारी सीजन में कारोबारों का प्रदर्शन कैसा रहा। डाटा के मुताबिकए 2019 की तुलना में इस दिवाली के मौके पर मिठाइयों की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ गया। यह त्योहारी सीजन के साथ महामारी के डर से उबरने का भी संकेत है। रंगोली और लैंप जैसी अन्य वस्तुओं की बिक्री पिछले साल के बराबर रही।
ओकेक्रेडिट के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि किराना और छोटे कारोबारियों द्वारा एप पर लेनदेन बढ़ा है। लेनदेन में कुल वृद्धि में करीब 55 प्रतिशत का योगदान इनका ही रहा। 2020 में एप पर हुए कुल लेनदेन में अकेले 12 प्रतिशत लेनदेन त्योहारी सीजन में हुआ।
ओकेक्रेडिट में यह भी सामने आया कि इस त्योहारी सीजन में पिछले महीने की तुलना में मूल्य के आधार पर आभूषणों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि पिछले साल की तुलना में मूल्य के आधार पर इस त्योहारी सीजन में ओकेक्रेडिट एप पर कुल बिक्री 22 प्रतिशत गिरी और लेनेदन की संख्या 47 प्रतिशत बढ़ी। इससे यह भी दिख रहा है कि कारोबारी छोटी राशि पर लेनदेन कर रहे हैंए जिससे कुल आर्थिक गतिविधि में गिरावट दिखी है।
कारोबारी लेनदेन के आधार पर देखें तो 2019 की तुलना में इस त्योहारी सीजनध्सप्ताह में ट्रांजैक्शन बुक कीपिंग वैल्यू 13 प्रतिशत बढ़ गई। कंपनी ने त्योहारी सीजन में कर्नाटक में सबसे ज्यादा 14 प्रतिशत नए कारोबारी भी जोड़े।
दीवाली को वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन माना जाता है और दीवाली का अगला दिन नए वित्त वर्ष की शुरुआत होता है। इस त्योहारी सीजन में ओकेक्रेडिट ने 20 लाख से ज्यादा अकाउंट सेटल किएए जिसमें से 80 प्रतिशत अकाउंट टियर.3 शहरों में सेटल किए गए। इससे दिखता है कि मॉडर्न बुक कीपिंग समाधानों की स्वीकार्यता बढ़ रही है और छोटे कस्बों के छोटे कारोबारी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से डिजिटल बुक कीपिंग समाधानों को अपना रहे हैंए क्योंकि इससे बुक कीपिंग आसानए डिजिटल और सुरक्षित हुई है।
ओकेक्रेडिट के सह संस्थापक एवं सीईओ हर्ष पोखर्णा ने कहाए श्इस त्योहारी सीजन में डिजिटल बुक कीपिंग उद्योग में तेज विकास दिखाई दे रहा है। यहां वास्तविक लेनदेन के आंकड़े हमारी उम्मीदों से भी आगे हैं। इससे दिख रहा है कि महामारी से त्रस्त इस वर्ष में भी किस तरह से आसानी से कारोबारी ऑनलाइन बुक कीपिंग को अपना रहे हैं। इस त्योहारी सीजन से यह स्पष्ट सीख मिली है कि डिजिटल बुक कीपिंग पहले की तुलना में तेजी से मुख्यधारा में शामिल हो रहा है और इससे स्पष्ट हुआ है कि डिजिटल बुक कीपिंग की सही टेक्नोलॉजी और फीचर बहुत शक्तिशाली है।श्
महामारी के कारण पूरी दुनिया थमी हुई थी और अब धीरे.धीरे लोग इससे बाहर निकलने लगे हैं। अच्छी खबर यह है कि महीनों से ठहरे कारोबार में भी सुधार शुरू हो गया है। इसमें त्योहारी सीजन का पूरा योगदान रहा। भारत में त्योहारी सीजन कारोबारियों के लिए हमेशा से व्यस्तता भरा रहा है।