नई दिल्ली । ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है। जिन ग्राहकों ने प्री-बुकिंग में कंपनी का ई-स्कूटर बुक कराया है, वे बाकी भुगतान कर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी ने ट्विटर पर बिक्री शुरू होने की जानकारी दी है। कंपनी पिछले हफ्ते बिक्री शुरू करने वाली थी, लेकिन उसकी वेबसाइट में कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इसे टाल दिया गया था। अगर आपने ओल ई-स्कूटर बुक कराया है तो आप बाकी रकम का भुगतान कर या बैंक से लोन लेकर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी के ई-स्कूटर के दो वेरिएंट्स हैं-एस1 और एस1 प्रो। एस1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपए और एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए है। दिल्ली में राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी के बाद एस1 की कीमत 85,009 रुपए पड़ेगी। गुजरात में सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 79,000 रुपए पड़ेगी। ओला ई-स्कूटर ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको एक बार में पूरा पमेंट करने यह फाइनेंस ऑप्शन चुनने का विकल्प मिलेगा।