नई दिल्ली । प्रतिष्ठित टोक्यो ओलंपिक स्पर्धा में सिल्वर मेडल पाने वाले रवि दहिया और 2019 विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी दीपक पूनिया के साथ छह अन्य भारतीय पहलवानों को पांच से 23 फरवरी तक बुल्गारिया के तेतेवेन में लगने वाले विशेष शिविर के लिये चुना गया है। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सिफारिशों पर ट्रेनिंग शिविर को मंजूरी दी है जो बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और हांगजोऊ एशियाई खेलों की तैयारियों के लिये अहम होगा। महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार 14 सदस्यीय टीम में चार फ्रीस्टाइल, चार ग्रीको रोमन पहलवान, चार ‘स्पारिंग’ जोड़ीदार और दो कोच शामिल हैं। स्वदेश लौटने के बाद ये सभी सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में होने वाले राष्ट्रीय शिविर से जुड़ेंगे। इसके साथ ही 48 महिला पहलवानों का लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर लगाया जायेगा।