रायपुर । आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर धार्मिक आराधना के साथ ही मानव सेवा और जीवदया के कार्य हो रहे हैं। मंदिर और दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेंद्र कोचर ने बताया कि संवत्सरी महापर्व के अवसर पर आज मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इनमें पौषध, स्नात्र, नवांगी पूजन और दोपहर 3 बजे से खरतरगच्छ विधि से संवत्सरी प्रतिक्रमण शामिल था।
मूक पक्षियों के लिये दाना फीडर, घुमंतू पशुओं के लिए चारा वितरण
पर्युषण पर्व के दौरान यह संकल्प लिया गया कि जीवदया के कार्य पूरे वर्ष भर जारी रहेंगे। इस क्रम में मूक पक्षियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले 500 दाना फीडर जैन घरों में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, सप्ताह में दो बार घुमंतू गायों और सांडों को हरा चारा खिलाने का भी संकल्प लिया गया है। आज गुरुदेव के समक्ष सीमंधर महिला मंडल और ट्रस्ट मंडल ने दाना फीडर वितरण का शुभारंभ किया।
धर्मिक अनुष्ठानों में आज प्रातः शुभ मुहूर्त में भगवान महावीर स्वामी का स्नात्र पूजन मेरु पर्वत सदृश्य तिगड़े पर अष्टप्रकारी विधि से संपन्न हुआ। रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक नवीन चोपड़ा की प्रभु भक्ति का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके लाभार्थी तिलोकचंद शांति अशोक बरड़िया परिवार है। कल संवत्सरी पर्व के अवसर पर रात्रि में सीमंधर महिला मंडल द्वारा प्रभु भक्ति का आयोजन किया जाएगा।