लाहौर । पाकिस्तान के एक क्रिकेटर साजिद खान पर अब तक दो बार जुर्माना लगा है। साजिद पर यह जुर्माना टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तरह ही जश्न मनाने के कारण लगाया गया था। धवन का मैच में जश्न मनाने का अलग ही अंदाज है।
वह कैच लेने या फिर शतक लगाने के बाद अपनी जांघ पर ताल ठोकते हैं। इसके बाद से ही जश्न के इस अंदाज को धवन के नाम से जाना जाने लगा है। इसी की नकल करना पाक क्रिकेटर साजिद को महंगा पड़ा है। उनपर 2 बार जुर्माना लगाया गया था। साजिद ने हाल ही में धवन की तरह जश्न मनाने की बात कही थी। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साजिद ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 18 विकेट भी हासिल कर लिए हैं।
साजिद ने कहा कि धवन की तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जश्न मनाने के कारण उन्हें 2 बार चेतावनी दी गई थी। धवन लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से जश्न मना रहे हैं, मगर साजिद को हाल में ही ऐसा जश्न मनाते हुए देखा गया था।
साजिद ने कहा कि हर किसी का अपना स्टाइल होता है और लोग कहते हैं कि मैंने धवन के जश्न को कॉपी किया जबकि मैं इस तरह का जश्न स्कूल क्रिकेट के समय से मना रहा हूं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा जश्न मनाने के कारण मुझ पर 2 बार जुर्माना लगाया गया था।