लंदन । भारत के खिलाफ टी20 विश्वकप के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब मिडलसेक्स से करार है। क्लब ने साल 2022 सत्र के लिए शाहीन के साथ करार किया है। अफरीदी जुलाई के मध्य तक काउंटी चैंपियनशिप मैचों में भाग लेंगे और पूरे टी-20 ब्लास्ट अभियान के लिए उपलब्ध रहेंगे। आफरीदी ने इस क्लब के साथ करार के बाद कहा था कि मैं अगले सत्र में मिडलसेक्स की ओर से खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
मैं जानता हूं कि मिडलसेक्स एक महान काउंटी क्लब हैं और क्रिकेट के घर में खेलना सच में एक सपने के सच होने जैसा होगा। शाहीन ने कहा कि मैं टीम का हिस्सा बनने और क्लब के लिए एक शानदार सत्र बनाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं। वहीं दूसरी ओर क्लब के मुख्य कार्यकारी एंड्रयू कोर्निश भी इस करार को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे रोमांचक प्रतिभाओं में से एक की सेवाएं हासिल कर बेहद खुश हैं। शाहीन एक विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं और हम उत्साहित हैं कि वह 2022 में हमारे साथ रहेंगे।