भुवनेश्वर । पाकिस्तान जूनियर हॉकी टीम के कप्तान अब्दुल राणा ने कहा है कि उनकी टीम बुधवार से यहां शुरु हो रही जूनियर विश्व कप विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। अब्दुल ने कहा कि हमारी सरकार और महासंघ के सीनियर अधिकारी काफी प्रयास कर रहे हैं। इससे हमें भरोसा है कि अगले एक दो साल में पाकिस्तानी हॉकी बेहतर होकर उभरेगी गी।
उसी प्रकार इस टूर्नामेंट में भी हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। राणा के अनुसार पाकिस्तान हॉकी में बदलाव आना तया है। टीम एकजुट होकर खेल रही है। पाक टीम इस बार अपने खेल से सबका ध्यान खींचेगी। टीम के कोच दानिश कलीम भी कप्तान से सहमत नजर आये।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हॉकी का नुकसान इसलिए हुआ है क्योंकि खिलाड़ियों को काम नहीं मिलता पर अब सीनियर और जूनियर टीमों की तैयारी शुरू हो गयी है।
शीर्ष अधिकारी काफी पेशेवर है जो टीम को तैयार कर रहे हैं और अगले तीन साल में बेहतर परिणाम सामने आने लगेंगे। विभाग में उतनी नौकरियां नहीं है जिससे युवा हॉकी खेलने से दूर हो रहे हैं।