नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से बदलाव का जो दौर शुरू हुआ था वो रुकने का नाम नहीं ले रहा। टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई और सिर्फ चार ही जीत दर्ज कर सकी। इसके बाद नेतृत्व में भी फेरबदल किया गया। बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह टेस्ट मैचों के लिए शान मसूद और टी20 मैचों के लिए शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया। इस बीच टीम डायरेक्टर के रूप में मोहम्मद हफीज की नियुक्ति हुई थी।
पद से हटाए गए हफीज
मोहम्मद हफीज तीन महीने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर नहीं रह पाए। उन्हें पद से हटा दिया गया है। हफीज के डायरेक्टर बनने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। टीम को सभी में हार मिली। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हार झेलनी पड़ी। अब हफीज को उनके पद से हटाने का ऐलान कर दिया गया है। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर हफीज को धन्यवाद दिया है।
हफीज से नाराज थे खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज के रवैये से अधिकांश खिलाड़ी नाराज थे। खिलाड़ियों के अनुसार पूर्व ऑलराउंडर हफीज लंबी मीटिंग करने के साथ ही काफी भाषणबाजी करते थे। एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी हफीज के लंबे-लंबे भाषण से नाराज थे। उनका कहना था कि वह एक ही बात को बार-बार बोलते हैं। इसके साथ ही हफीज पर एनओसी देने में पक्षपात का भी आरोप लगाया गया था।
मई में अगली सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी अगली सीरीज मई में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। अभी उनके खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। 34 मैचों की इस टी20 लीग की शुरुआत 17 फरवरी से लाहौर में होगी।